JNVST Admissions 2026: जेएनवी लेटरल एंट्री चयन परीक्षा पंजीकरण की तिथि 9वीं-11वीं के लिए 21 अक्टूबर तक बढ़ी

Abhay Pratap Singh | October 7, 2025 | 02:49 PM IST | 2 mins read

जेएनवी 9वीं-11वीं लेटरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट ऑफलाइन (ओएमआर शीट) मोड में 2 घंटे 30 मिनट की अवधि के लिए आयोजित किया जाएगा।

जेएनवी एलईएसटी 2026 परीक्षा अगले साल 7 फरवरी को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
जेएनवी एलईएसटी 2026 परीक्षा अगले साल 7 फरवरी को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने 7 अक्टूबर को जेएनवी लेटरल एंट्री चयन परीक्षा 2026 कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। इच्छुक छात्र एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम में जेएनवी एलईएसटी 2026 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test (JNVST) 2026: पात्रता मानदंड

जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट 2026 के लिए आवेदन से पहले उम्मीदवारों को पात्रता मानदंडों की जांच कर लेनी चाहिए:

  • कक्षा 9वीं के लिए - छात्रों को उस जिले का वास्तविक निवासी होना चाहिए जहां वे आवेदन करना चाहते हैं और उसी जिले में कक्षा 8वीं में अध्ययनरत होना चाहिए। आवेदक का जन्म 1 मई, 2011 और 31 जुलाई, 2013 के बीच हुआ हो। पात्रता संबंधित अधिक जानकारी के लिए एनवीएस वेबसाइट पर उपलब्ध आधिकारिक विवरणिका की जांच कर सकते हैं।
  • कक्षा 11वीं के लिए - आवेदक को शैक्षणिक वर्ष 2025-26 (अप्रैल 2025 से मार्च 2026 सत्र)/2025 (जनवरी से दिसंबर 2025 सत्र) के दौरान उस जिले के किसी सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय (सीबीएसई या किसी अन्य राज्य शिक्षा बोर्ड/अन्य सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड से संबद्ध) में कक्षा 10 का छात्र होना चाहिए। अभ्यर्थी का जन्म 1 जून 2009 और 31 जुलाई 2011 के बीच हुआ हो।

Also readDelhi School News: स्कूल शिक्षकों को एआई-संचालित कक्षाओं में मिलेगा व्यावहारिक प्रशिक्षण, 2 चरण में कार्यक्रम

जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 9 और 11 में लेटरल एंट्री प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 7 फरवरी, 2026 को ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। जेएनवी सिलेक्शन टेस्ट 2025 की अवधि 2 घंटे 30 मिनट होगी। पेपर का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी होगा। पेपर में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।

JNVST Class 9th, 11th Admissions 2026: आवेदन लिंक

इससे पहले, जेएनवीएसी प्रवेश 2026 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर थी। जेएनवीएसटी 9वीं-11वीं एडमिशन 2026 के लिए आवेदक नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की सहायता से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:

  • जेएनवी प्रवेश 2026 कक्षा 9 - cbseitms.nic.in/2025/nvsix_9
  • जेएनवी प्रवेश 2026 कक्षा 11 - cbseitms.nic.in/2025/nvsxi_11

JNVST Class 9, 11 admissions 2026: आवेदन कैसे करें?

छात्र नीचे दिए गए चरणों का पालन करके जेएनवीएसटी 2026 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • आधिकारिक एनवीएस की वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।
  • जेएनवीएसटी कक्षा 9/11 प्रवेश 2026 लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण करें, फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट निकाल लें।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications