Sainik School Admission 2026: एनटीए सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा अधिसूचना जारी, आवेदन शुरू, लास्ट डेट 30 अक्टूबर

Santosh Kumar | October 10, 2025 | 06:46 PM IST | 2 mins read

इच्छुक छात्र एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/sainik-school-society/ के माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं।

ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम जनवरी 2026 में एनटीए द्वारा आयोजित किया जाएगा। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम जनवरी 2026 में एनटीए द्वारा आयोजित किया जाएगा। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने कक्षा 6 और 9 के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (एआईएसएसईई) 2026 की अधिसूचना जारी कर दी है। देश भर के सैनिक स्कूलों में प्रवेश के इच्छुक छात्र एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/sainik-school-society/ के माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार, एआईएसएसईई 2026 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है।

ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2026 के लिए परीक्षा शुल्क सामान्य/ओबीसी/रक्षा/पूर्व सैनिकों के लिए 850 रुपये और एससी/एसटी के लिए 700 रुपये है। फीस जमा करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर (रात 11:50 बजे तक) है।

Sainik School Admission 2026: सैनिक स्कूल एग्जाम डेट

एनटीए द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, सैनिक स्कूल एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 2 से 4 नवंबर तक सक्रिय रहेगी। परीक्षा पैटर्न बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) होगा और यह पेन और पेपर (ओएमआर शीट आधारित) मोड में होगा।

कक्षा 6 के लिए परीक्षा 150 मिनट की होगी और 13 भाषाओं में होगी, जबकि कक्षा 9 के लिए यह 180 मिनट की होगी और अंग्रेजी में होगी। स्कूल प्रवेश परीक्षा जनवरी 2026 में होगी, जिसकी तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।

Also readJharkhand News: झारखंड सरकार ड्यूटी पर शहीद हुए पुलिसकर्मियों के बच्चों की निःशुल्क शिक्षा के लिए खोलेगी स्कूल

AISSEE 2026 Result: सैनिक स्कूल रिजल्ट कब आएगा?

सैनिक स्कूल एडमिट कार्ड 2026 एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा और परीक्षा के 4 से 6 सप्ताह के भीतर परिणाम घोषित किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा से संबंधित जानकारी जैसे परीक्षा योजना, अवधि, माध्यम, पाठ्यक्रम, पात्रता, स्कूलों की सूची, सीटें, आरक्षण, परीक्षा शहर, उत्तीर्ण मानदंड और तिथियां आदि सूचना बुलेटिन में दी गई हैं।

Sainik School Entrance Exam 2026: हेल्पडेस्क नंबर

सूचना बुलेटिन exams.nta.nic.in/sainik-school-society पर उपलब्ध है। किसी भी जानकारी या सहायता के लिए अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं या ईमेल aissee@nta.ac.in पर लिख सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है, जिसमें छात्रों को अपनी फोटो, हस्ताक्षर और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इसके बाद, चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षा और काउंसलिंग प्रक्रिया से गुजरना होगा।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications