Santosh Kumar | October 10, 2025 | 06:46 PM IST | 2 mins read
इच्छुक छात्र एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/sainik-school-society/ के माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं।
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने कक्षा 6 और 9 के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (एआईएसएसईई) 2026 की अधिसूचना जारी कर दी है। देश भर के सैनिक स्कूलों में प्रवेश के इच्छुक छात्र एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/sainik-school-society/ के माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार, एआईएसएसईई 2026 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है।
ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2026 के लिए परीक्षा शुल्क सामान्य/ओबीसी/रक्षा/पूर्व सैनिकों के लिए 850 रुपये और एससी/एसटी के लिए 700 रुपये है। फीस जमा करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर (रात 11:50 बजे तक) है।
एनटीए द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, सैनिक स्कूल एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 2 से 4 नवंबर तक सक्रिय रहेगी। परीक्षा पैटर्न बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) होगा और यह पेन और पेपर (ओएमआर शीट आधारित) मोड में होगा।
कक्षा 6 के लिए परीक्षा 150 मिनट की होगी और 13 भाषाओं में होगी, जबकि कक्षा 9 के लिए यह 180 मिनट की होगी और अंग्रेजी में होगी। स्कूल प्रवेश परीक्षा जनवरी 2026 में होगी, जिसकी तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।
सैनिक स्कूल एडमिट कार्ड 2026 एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा और परीक्षा के 4 से 6 सप्ताह के भीतर परिणाम घोषित किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा से संबंधित जानकारी जैसे परीक्षा योजना, अवधि, माध्यम, पाठ्यक्रम, पात्रता, स्कूलों की सूची, सीटें, आरक्षण, परीक्षा शहर, उत्तीर्ण मानदंड और तिथियां आदि सूचना बुलेटिन में दी गई हैं।
सूचना बुलेटिन exams.nta.nic.in/sainik-school-society पर उपलब्ध है। किसी भी जानकारी या सहायता के लिए अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं या ईमेल aissee@nta.ac.in पर लिख सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है, जिसमें छात्रों को अपनी फोटो, हस्ताक्षर और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इसके बाद, चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षा और काउंसलिंग प्रक्रिया से गुजरना होगा।
स्कूल प्रमुख आधिकारिक वेबसाइट biharboardexam.com के माध्यम से बीएसईबी कक्षा 11 पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं। बिहार बोर्ड ने अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है।
Santosh Kumar