IIT Gandhinagar Admissions 2025: आईआईटी गांधीनगर के एमटेक प्रोग्राम में प्रवेश शुरू; अंतिम तिथि, पात्रता जानें

आईआईटी गांधीनगर बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग सहित 10 क्षेत्रों में एमटेक प्रोग्राम पेश करता है।

आईआईटी गांधीनगर एमटेक प्रवेश के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 16 अप्रैल है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
आईआईटी गांधीनगर एमटेक प्रवेश के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 16 अप्रैल है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | March 12, 2025 | 06:28 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गांधीनगर (IIT Gandhinagar) ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए आज यानी 12 मार्च से एमटेक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य कैंडिडेट आईआईटी गांधीनगर की आधिकारिक वेबसाइट iitgn.ac.in पर जाकर एमटेक प्रोग्राम के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

नोटिस में कहा गया कि, “एमटेक प्रोग्राम में दाखिला लेने वाले उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड में ही आवेदन कर सकते हैं। एक से अधिक कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट को अलग-अलग आवेदन पत्र जमा करना होगा।”

IIT Gandhinagar MTech Admission 2025: पात्रता मानदंड

  • अभ्यर्थियों के पास न्यूनतम 55% अंकों में 4 वर्षीय बीई, बीटेक और बीएस की डिग्री होनी चाहिए। या
  • संबंधित ब्रांच में एमएससी या समकक्ष डिग्री वाले कैंडिडेट भी एमटेक के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
  • साक्षात्कार और लिखित परीक्षा के समय वैध गेट स्कोर वाले अभ्यर्थी भी आवेदन करने के पात्र हैं।
  • पीजीडीआईआईटी कार्यक्रम में आवेदन के लिए गेट स्कोर की आवश्यकता नहीं है।
  • 8.0 या इससे अधिक सीजीपीए वाले आईआईटी से बीटेक स्नातक भी गेट परीक्षा दिए बिना आवेदन कर सकते हैं।

Also readJEE Advanced 2025: आईआईटी गांधीनगर के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? पात्रता, शुल्क और कटऑफ जानें

IIT Gandhinagar MTech Application Fees: आवेदन शुल्क

आईआईटी गांधीनगर एमटेक प्रवेश 2025 के लिए अभ्यर्थियों को कैटेगरी के अनुसार फीस भी देनी होगी। अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 300 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, रिजर्व कैटेगरी जैसे एससी, एसटी और पीडी श्रेणी के छात्रों से आवेदन शुल्क के रूप में 150 रुपए लिया जाएगा।

IIT Gandhinagar MTech Application fees Last Date: आवेदन की अंतिम तिथि

आईआईटी गांधीनगर में एडमिशन लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 अप्रैल तय की गई है। अधिक जानकारी ओर लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवार IITG की वेबसाइट https://iitgn.ac.in/admissions/mtech पर विजिट कर सकते हैं।

IIT Gandhinagar MTech Branches: एमटेक प्रोग्राम

आईआईटी गांधीनगर निम्नलिखित ब्रांच में एमटेक प्रोग्राम में योग्य छात्रों को प्रवेश देता है:

  • बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग
  • केमिकल इंजीनियरिंग
  • सिविल इंजीनियरिंग
  • कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
  • अर्थ सिस्टम
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • इंटीग्रेटेड सर्किट डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • मैटेरियल्स इंजीनियरिंग।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications