आईआईटी गांधीनगर बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग सहित 10 क्षेत्रों में एमटेक प्रोग्राम पेश करता है।
Abhay Pratap Singh | March 12, 2025 | 06:28 PM IST
नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गांधीनगर (IIT Gandhinagar) ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए आज यानी 12 मार्च से एमटेक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य कैंडिडेट आईआईटी गांधीनगर की आधिकारिक वेबसाइट iitgn.ac.in पर जाकर एमटेक प्रोग्राम के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
नोटिस में कहा गया कि, “एमटेक प्रोग्राम में दाखिला लेने वाले उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड में ही आवेदन कर सकते हैं। एक से अधिक कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट को अलग-अलग आवेदन पत्र जमा करना होगा।”
आईआईटी गांधीनगर एमटेक प्रवेश 2025 के लिए अभ्यर्थियों को कैटेगरी के अनुसार फीस भी देनी होगी। अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 300 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, रिजर्व कैटेगरी जैसे एससी, एसटी और पीडी श्रेणी के छात्रों से आवेदन शुल्क के रूप में 150 रुपए लिया जाएगा।
आईआईटी गांधीनगर में एडमिशन लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 अप्रैल तय की गई है। अधिक जानकारी ओर लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवार IITG की वेबसाइट https://iitgn.ac.in/admissions/mtech पर विजिट कर सकते हैं।
आईआईटी गांधीनगर निम्नलिखित ब्रांच में एमटेक प्रोग्राम में योग्य छात्रों को प्रवेश देता है: