IIMC Application 2024 : आईआईएमसी एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, अंतिम तिथि 24 जनवरी

Mithilesh Kumar | January 5, 2024 | 05:06 PM IST | 2 mins read

शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन pgcuet.samarth.ac.in पर करना होगा। इसके लिए पहले रजिस्टर करके आवेदन फॉर्म भरकर फीस का भुगतान करना होगा।

आवेदन के लिए अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना अनिवार्य है। (फोटो : ऑफिशियल सोशल मीडिया एकाउंट)

नई दिल्ली : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (आईआईएमसी) के पीजी डिप्लोमा कोर्सों में एडमिशन एनटीए द्वारा आयोजित किए जाने वाले सीयूईटी पीजी के माध्यम से दिया जाएगा। एडमिशन की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी कर दिया गया है। सीयूईटी पीजी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 जनवरी है।

ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in के माध्यम से करना होगा। आवेदन के लिए अभ्यर्थी को वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करके ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। परीक्षा 11 मार्च से 28 मार्च के बीच होगी। विभिन्न कोर्सों में एडमिशन काउंसिलिंग प्रक्रिया के माध्यम से दिया जाएगा।

लैग्वेंज कोर्सेज-पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म (ओडिया, मराठी, मलयालम और उर्दू) के लिए अलग से प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए आवेदन पत्र आईआईएमसी की वेबसाइट iimc.gov.in पर जारी किया जाएगा।

आईआईएमसी के लिए योग्यता :

आवेदन के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना अनिवार्य है। जो विद्यार्थी फाइनल ईयर या फाइनल सेमेस्टर में हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन चयनित होने पर 30 सितंबर 2024 तक उन्हें प्रोविजनल मार्कशीट उपलब्ध करानी होगी।

आईआईएमसी के लिए आयु सीमा :

विभिन्न श्रेणियों के लिए आयु सीमा इस प्रकार है :

  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की जन्मतिथि 1 अगस्त 1999 या उसके बाद की होनी चाहिए और 1 अगस्त 2024 को अधिकतम उम्र 25 वर्ष हो।
  • ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए जन्मतिथि 1 अगस्त 1996 या उसके बाद का और 1 अगस्त 2024 को उम्र 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए जन्मतिथि 1 अगस्त 1994 या उसके बाद की हो और 1 अगस्त 2024 को अधिकतम उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आईआईएमसी में विभिन्न कोर्स, सीट और कैम्पस की जानकारी

कोर्स

सीटों की संख्या

कैंपस

पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म (अंग्रेजी)

68

68

30

30

30

30

आईआईएमसी नई दिल्ली

आईआईएमसी ढेंकानाल

आईआईएमसी आइजॉल

आईआईएमसी अमरावती

आईआईएमसी कोट्‌टायम

आईआईएमसी जम्मू

पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म (हिंदी)

68

30

30

आईआईएमसी नई दिल्ली

आईआईएमसी जम्मू

आईआईएमसी अमरावती

पीजी डिप्लोमा इन रेडिया एंड टीवी जर्नलिज्म (द्विभाषी- हिंदी और अंग्रेजी )

51

आईआईएमसी नई दिल्ली

पीजी डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशंस (द्विभाषी- हिंदी और अंग्रेजी )

77

आईआईएमसी नई दिल्ली

पीजी डिप्लोमा इन डिजीटल मीडिया

30

30

30

30

आईआईएमसी नई दिल्ली

आईआईएमसी आइजॉल

आईआईएमसी जम्मू

आईआईएमसी कोट्‌टायम

आईआईएमसी में एडमिशन से संबंधित किसी भी तरह की पूछताछ के लिए मोबाइल नंबर 7838055429 या फोन नंबर 011-26742920, 26742940, 26742960 पर फोन कर सकते हैं।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Add as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]