Nitin | January 5, 2024 | 12:31 PM IST | 1 min read
उम्मीदवार एसएससी जीडी कांस्टेबल आवेदन में दो बार सुधार कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को पहली बार में 200 रुपये तथा दूसरी बार में 500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कांस्टेबल 2023 के लिए आवेदन सुधार सुविधा शुरू कर दी है। उम्मीदवार 4 जनवरी से 6 जनवरी रात 11 बजे तक इसका लाभ लेकर एसएससी जीडी कांस्टेबल आवेदन में सुधार कर सकते हैं।
उम्मीदवार 4 जनवरी से 6 जनवरी के बीच आवेदन में सुधार करने के साथ-साथ फिर से सबमिट कर सकते है। ये सुविधा उन उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है, जिन्होंनें आवेदन शुल्क के साथ आवेदन सफलतापूर्वक जमा किया था।
एसएससी जीडी कांस्टेबल 2023 आवेदन में दो बार सुधार किए जा सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को पहली बार में 200 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा तथा दूसरी बार सुधार करने पर आवेदकों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा। आवेदक विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों से भुगतान कर सकते हैं।
एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी और 1, 5, 6, 7, 11, 12, मार्च 2024 को आयोजित की जाएगी। आयोग द्वारा एसएससी जीडी कांस्टेबल एडमित कार्ड भी जल्द ही उपलब्ध कराए जाएंगे।