Haryana Board Date Sheet 2024: हरियाणा बोर्ड 27 फरवरी से आयोजित करेगा कक्षा 10 और 12 की परीक्षा

एचबीएसई द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन की तारीखें जारी कर दी गई हैं। जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर उपलब्ध होगी डेट शीट।

हरियाणा बोर्ड परीक्षा में 96% प्रश्न एक से होंगे, सभी पेपर में प्रश्नों का क्रम अलग होगा। (प्रतीकात्मक/पीटीआई)हरियाणा बोर्ड परीक्षा में 96% प्रश्न एक से होंगे, सभी पेपर में प्रश्नों का क्रम अलग होगा। (प्रतीकात्मक/पीटीआई)

Alok Mishra | January 4, 2024 | 06:38 PM IST

नई दिल्ली: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच) द्वारा कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख जारी कर दी गई है। हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से प्रारंभ होंगी। 10वी की परीक्षा 26 मार्च तक आयोजित की जाएगी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 2 अप्रैल, 2024 तक चलेंगी।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 4 जनवरी को घोषणा कर परीक्षा तिथियों की जानकारी दी गई। शीघ्र ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर डाउनलोड के लिए एचबीएसई डेट शीट 2024 को उपलब्ध कराया जाएगा।

Background wave

बोर्ड के चेयरमैन डॉ. वीपी यादव ने प्रेस वार्ता में बताया कि हरियाणा बोर्ड की परीक्षा में 25 प्रतिशत प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकृति के होंगे और परीक्षाएं एक ही पाली में दोपहर बाद आयोजित की जाएंगी।

हरियाणा बोर्ड डेट शीट 2024 कैसे डाउनलोड करें

बीएसईएच टाइम टेबल 2024 डाउनलोड करने के लिए छात्रों को आगे बताई गई सिलसिलेवार प्रक्रिया का पालन करना होगा-

  • सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की bseh.org.in साइट पर जाएं।
  • News सेक्शन में दिए हरियाणा बोर्ड टाइम टेबल 2024 के विकल्प पर क्लिक करें।
  • Haryana board time table 2024 pdf फाइल डाउनलोड होकर स्क्रीन पर आ जाएगी।
  • एचबीएसई टाइम टेबल को सुरक्षित रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications