IIHMR Admissions 2024: आईआईएचएमआर दिल्ली पीजीडीएम प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया iihmrdelhi.edu.in पर शुरू
Abhay Pratap Singh | March 10, 2024 | 01:28 PM IST | 2 mins read
आईआईएचएमआर पीजीडीएम प्रवेश 2024 के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iihmrdelhi.edu.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
नई दिल्ली: इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मैनेजमेंट रिसर्च (आईआईएचएमआर) दिल्ली ने पीजीडीएम इन हॉस्पिटल एंड हेल्थ मैनेजमेंट प्रवेश 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 29 जून है।
आईआईएचएमआर पीजीडीएम प्रवेश 2024 के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट iihmrdelhi.edu.in पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। वहीं, ऑफलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आईआईएचएमआर, प्लॉट नंबर 3, सेक्टर 18ए, द्वारका, चरण- II, नई दिल्ली - 110075 पते पर संपर्क करना होगा।
इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मैनेजमेंट रिसर्च दिल्ली में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों कों 1000 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। पीजीडीएम कोर्स में 30 जून 2024 तक उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाएगा। चयनित छात्रों के लिए 1 जुलाई से शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होगी। एडमिशन लेने वाले छात्रों को पीजीडीएम पाठ्यक्रम के लिए 8.50 लाख रुपये फीस देना होगा।
Also read IGNOU Admission 2024: इग्नू एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ी, 10 मार्च तक करें आवेदन
आईआईएचएमआर के पीजीडीएम इन हॉस्पिटल एंड हेल्थ मैनेजमेंट प्रोग्राम में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवार के पास 50 प्रतिशत अंकों में स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, इस कोर्स में CAT/ MAT/ XAT/ ATMA/ GMAT/ CMAT के वैलिड स्कोर के आधार पर प्रवेश दिया जाता है।
चयनित छात्रों को पीजीडीएम प्रवेश 2024 के लिए समूह चर्चा और साक्षात्कार दौर के लिए बुलाया जाएगा। आईआईएचएमआर के पीजीडीएम (अस्पताल एवं स्वास्थ्य प्रबंधन) दो वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को पहले वर्ष 4,26,400 रुपये और दूसरे वर्ष में 4,23,600 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।
IIHMR PGDM Admissions 2024: चयन प्रक्रिया
आईआईएचएमआर पीजीडीएम प्रोग्राम में प्रवेश लेने वाले छात्र नीचे दिए गए निर्देशों को पढ़ सकते हैं:
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iihmrdelhi.edu.in पर जाएं।
- उम्मीदवार आईआईएचएमआर पीजीडीएम कोर्स के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- इसके बाद 1000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- उम्मीदवारों को CAT/MAT/XAT/ATMA/ GMAT/CMAT में वैध स्कोर प्राप्त करना होगा।
- चयनित उम्मीदवारों को समूह चर्चा और साक्षात्कार दौर के लिए बुलाया जाता है।
- अंतिम चयन दस्तावेज सत्यापन और आईआईएचएमआर दिल्ली प्रवेश शुल्क भुगतान के बाद होगा।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट