महाराष्ट्र राज्य पुलिस विभाग की ओर से कांस्टेबल/ कांस्टेबल ड्राइवर/ आर्म्ड पुलिस कांस्टेबल के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
Abhay Pratap Singh | March 10, 2024 | 11:56 AM IST
नई दिल्ली: महाराष्ट्र राज्य पुलिस विभाग द्वारा महाराष्ट्र पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस भर्ती अभियान के तहत महाराष्ट्र राज्य में पुलिस कांस्टेबल के 17,471 रिक्तियां भरी जाएंगी। उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है।
महाराष्ट्र पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 5 मार्च से ऑफिशियल वेबसाइट mahapolice.gov.in या Policerecruitment2024.mahait.org पर ऑनलाइन माध्यम में एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दी गई है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 450 रुपये और आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट को 350 रुपये एप्लीकेशन शुल्क देना होगा।
आवेदन करने वाले सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष तय की गई है। वहीं, आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट के लिए अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट का भी प्रावधान दिया गया है।
महाराष्ट्र राज्य पुलिस विभाग द्वारा इस भर्ती अभियान के तहत कुल 17,471 पदों में से पुलिस कांस्टेबल के 9595 पद, पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर के 1686, जेल कांस्टेबल के 1800, आर्म्ड पुलिस कांस्टेबल के 4349 पद और पुलिस कांस्टेबल बैंड्समैन के 41 पद भरे जाएंगे।
उम्मीदवार नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं:
महाराष्ट्र राज्य में पुलिस कांस्टेबल पद पर भर्ती प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों का चयन शारीरिक परीक्षण, लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षण (स्किल टेस्ट) के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा।
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा 2024 कुल 157 विषयों के लिए कराई जाएगी। किसी भी समस्या या सहायता के लिए कैंडिडेट एनटीए के हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh