सीयूईटी पीजी 2024 एग्जाम देश भर के 324 शहरों और देश के बाहर 24 शहरों में आयोजित होगी। यह परीक्षा सीबीटी मोड (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) में कराई जाएगी।
Abhay Pratap Singh | March 10, 2024 | 10:56 AM IST
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) कल यानी 11 मार्च से देश भर व विदेशों में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा 2024 का आयोजन करेगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा सीयूईटी पीजी परीक्षा 28 मार्च 2024 तक तीन पालियों में आयोजित की जाएगी।
सीयूईटी पीजी परीक्षा 2024 कुल 300 अंकों के लिए 105 मिनट यानी 1 घंटा 45 मिनट की अवधि के लिए आयोजित होगी। सीयूईटी पीजी परीक्षा पहली पाली सुबह 9 बजे से 10:45 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 12:45 बजे से 2:30 बजे तक कराई जाएगी। वहीं, तीसरे शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन शाम 4:30 बजे से 6:15 बजे तक होगा।
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा 2024 (सीयूईटी पीजी 2024) में शामिल होने के लिए लगभग 4.6 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया है। अधिक जानकारी व एग्जाम से जुड़ी नवीतम अपडेट के लिए उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर विजिट कर सकते हैं।
सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को एग्जाम शुरू होने से 90 मिनट यानी डेढ़ घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। यदि कोई उम्मीदवार रिपोर्टिंग समय के बाद परीक्षा केंद्र पर पहुंचा है, तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Also readCUET PG 2024 Admit Card: सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 12, 13 मार्च के लिए pgcuet.samarth.ac.in पर जारी
सीयूईटी पीजी परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले कैंडिडेट को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ईयर बट्स व पेंसिल बॉक्स और हैंडबैग समेत अन्य सामान ले जानें पर रोक लगाई गई है। बताया गया कि परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक गैजेट मिलने पर उम्मीदवार को परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा।
सीयूईटी परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट नीचे दिए गए निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें: