Saurabh Pandey | October 19, 2025 | 05:32 PM IST | 2 mins read
इग्न द्वारा आयोजित दिसंबर 2025 टर्म-एंड एग्जाम (TEE) के लिए क्वालिफाई करने वाले छात्रों को न्यूनतम अंकों के क्राइटेरिया को पूरा करना होगा। यूजी कोर्स के लिए छात्रों को थ्योरी एग्जाम और असाइनमेंट कंपोनेंट दोनों में कम से कम 35 प्रतिशत अंक लाने होंगे।
नई दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने दिसंबर सत्र की टर्म एंड एग्जामिनेशन (टीईई) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब इच्छुक और पात्र 26 अक्टूबर तक आधिकारिक वेबसाइट ignou.samarth.edu.in के माध्यम से आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर थी।
इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, छात्रों को टर्म-एंड-एग्जामिनेशन के लिए फॉर्म भरते समय ABC ID बनाना अनिवार्य है, अन्यथा उनके ग्रेड/अंक एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (ABC)/डिजिलॉकर पर दिखाई नहीं देंगे और समय पर परिणाम घोषित होने में बाधा उत्पन्न हो सकती है। ABC ID बनाना सरकार द्वारा अनिवार्य कर दिया गया है।
इग्नू दिसंबर सेशन के टर्म-एंड एग्जाम के लिए अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम्स के लिए पहले साल के रजिस्टर्ड/दूसरे/तीसरे साल के लिए दोबारा रजिस्टर्ड सभी छात्र आवेदन कर सकते हैं।
वहीं डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा कार्यक्रम के लिए रजिस्टर्ड सभी कोर्स के छात्र परीक्षा दे सकते हैं। इसके अलावा सर्टिफिकेट, पीजी सर्टिफिकेट प्रोग्राम और सभी सेमेस्टर-बेस्ड प्रोग्राम के लिए रजिस्टर किए गए सभी पात्र छात्र परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
जो छात्र इस विस्तारित समय सीमा से चूक जाते हैं, उनके लिए 1,100 रुपये के विलंब शुल्क के साथ पंजीकरण विंडो 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2025 तक खुली रहेगी। उम्मीदवारों को आवेदन के समय प्रत्येक सैद्धांतिक पाठ्यक्रम के लिए 200 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा।
इग्नू ओडीएल और ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए दिसंबर 2025 की सत्रांत परीक्षाएं 1 दिसंबर, 2025 से शुरू होकर पेन और पेपर के साथ-साथ कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड में आयोजित होने की उम्मीद है।
इग्न द्वारा आयोजित दिसंबर 2025 टर्म-एंड एग्जाम (TEE) के लिए क्वालिफाई करने वाले छात्रों को न्यूनतम अंकों के क्राइटेरिया को पूरा करना होगा। यूजी कोर्स के लिए छात्रों को थ्योरी एग्जाम और असाइनमेंट कंपोनेंट दोनों में कम से कम 35 प्रतिशत अंक लाने होंगे।
वहीं पोस्टग्रेजुएट छात्रों को एक में कम से कम 40 प्रतिशत अंक लाने होंगे। फाइनल रिजल्ट थ्योरी और असाइनमेंट में कुल परफॉर्मेंस के आधार पर घोषित किया जाएगा।