ONGC Apprentice Recruitment 2025: ओएनजीसी अपरेंटिस भर्ती आवेदन ongcindia.com पर शुरू, पात्रता मानदंड जानें

Saurabh Pandey | October 19, 2025 | 12:34 PM IST | 2 mins read

ओएनजीसी अपरेंटिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले किसी भी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। ओएनजीसी अपरेंटिस भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी।

ओएनजीसी अपरेंटिसशिप के लिए चयन उम्मीदवारों द्वारा उनकी क्वालीफाइंग परीक्षाओं (आईटीआई/डिप्लोमा/स्नातक डिग्री) में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
ओएनजीसी अपरेंटिसशिप के लिए चयन उम्मीदवारों द्वारा उनकी क्वालीफाइंग परीक्षाओं (आईटीआई/डिप्लोमा/स्नातक डिग्री) में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 2623 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इन रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अक्टूबर से चल रही है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com के माध्यम से 6 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

ओएनजीसी अपरेंटिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयुसीमा 24 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

ONGC Apprentice Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

  1. ग्रेजुएट अपरेंटिस - उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री (बी.ए/बी.कॉम/बी.एससी/बी.बी.ए/बी.ई./बी.टेक) होनी चाहिए।
  2. डिप्लोमा अपरेंटिस - संबंधित इंजीनियरिंग विषय में तीन वर्षीय डिप्लोमा आवश्यक है।
  3. ट्रेड अपरेंटिस (आईटीआई) - उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड, जैसे सीओपीए, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मैकेनिक डीजल, वेल्डर, आदि में आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए।
  4. अन्य ट्रेड अपरेंटिस - लाइब्रेरी सहायक जैसे कुछ ट्रेडों के लिए, न्यूनतम योग्यता दसवीं कक्षा उत्तीर्ण है। सचिवीय कार्यालय सहायक जैसी भूमिकाओं के लिए, स्नातक की डिग्री आवश्यक है।

ONGC Apprentice Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

ओएनजीसी अपरेंटिस भर्ती 2025 के तहत कुल 2623 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जानी है। रिक्तियों की संख्या नीचे देख सकते हैं-

कार्य केंद्र
रिक्तियां
उत्तरी क्षेत्र
165
मुंबई क्षेत्र
569
पश्चिमी क्षेत्र
856
पूर्वी क्षेत्र
458
दक्षिणी क्षेत्र
322
केन्द्रीय क्षेत्र
253

ONGC Apprentice salary: ट्रेडवार स्टाइपेंड

  • ग्रेजुएट अपरेंटिस - 12,300 रुपये
  • तीन वर्षीय डिप्लोमा - 10,900 रुपये
  • ट्रेड अपरेंटिस - (10वीं/12वीं) - 8,200 रुपये
  • ट्रेड अपरेंटिस - एक वर्षीय आईटीआई ट्रेड - 9,600 रुपये
  • ट्रेड अपरेंटिस - दो वर्षीय आईटीआई ट्रेड - 10,560 रुपये

Also read UPPSC PCS Prelims Answer Key 2025: यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स आंसर की जारी, 25 अक्टूबर तक जमा करें आपत्ति

ONGC Apprentice Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

ओएनजीसी अपरेंटिसशिप के लिए चयन उम्मीदवारों द्वारा उनकी क्वालीफाइंग परीक्षाओं (आईटीआई/डिप्लोमा/स्नातक डिग्री) में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। इन अंकों के आधार पर प्रत्येक ट्रेड और कार्य केंद्र के लिए एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी। अंकों में समानता होने पर, अधिक आयु वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications