IGNOU June TEE 2025: इग्नू जून टर्म-एंड परीक्षा के लिए असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ी
इग्नू की तरफ से 31 मार्च, 2025 को जारी किए गए नोटिस में पुष्टि की गई है कि छात्रों को पर्याप्त समय प्रदान करने के लिए कई शैक्षणिक दस्तावेजों को स्वीकार करने की समय सीमा बढ़ा दी गई है।
Saurabh Pandey | April 1, 2025 | 10:34 PM IST
नई दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने ऑनलाइन और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग कार्यक्रमों के लिए जून 2025 टर्म-एंड परीक्षाओं (TEE) के लिए असाइनमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, फील्डवर्क जर्नल, प्रैक्टिकम रिपोर्ट, शोध प्रबंध और इंटर्नशिप रिपोर्ट जमा करने की समय सीमा को बढ़ाकर 30 अप्रैल, 2025 कर दिया है।
इग्नू द्वारा अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर आधिकारिक नोटिस के माध्यम से यह विस्तार ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) पाठ्यक्रम, ऑनलाइन कक्षाओं के साथ-साथ गुयाना ऑनलाइन एकेडमी ऑफ लर्निंग (GOAL) और एजुकेशन वाया ब्रॉडबैंड (EVBB) जैसे प्रोजेक्ट करने वाले छात्रों के लिए है।
इग्नू की तरफ से 31 मार्च, 2025 को जारी किए गए नोटिस में पुष्टि की गई है कि छात्रों को पर्याप्त समय प्रदान करने के लिए कई शैक्षणिक दस्तावेजों को स्वीकार करने की समय सीमा बढ़ा दी गई है।
IGNOU June TEE 2025: असाइनमेंट जमा करने की प्रक्रिया
अभ्यर्थी क्षेत्रीय केंद्र द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार अपने अध्ययन केंद्र या क्षेत्रीय केंद्र में असाइनमेंट जमा कर सकते हैं। उन्हें असाइनमेंट पर अपनी संपर्क जानकारी (कार्यक्रम कोड, कोर्स कोड, नामांकन संख्या, ईमेल, फोन) शामिल करना आवश्यक है।
यदि क्षेत्रीय केंद्र द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार केवल हार्ड कॉपी स्वीकार की जा रही है, तो दिए गए पते पर हाथ से लिखकर, साइन किया हुआ असाइनमेंट भेजें। यदि सॉफ्ट कॉपी स्वीकार की जा रही है, तो इन पर हस्ताक्षर और स्कैन होना चाहिए। यदि आपने अपने RC के रूप में SOGDS का विकल्प चुना है, तो अपने असाइनमेंट sogds@ignou.ac.in पर जमा करें।
प्रत्येक कोर्स के लिए असाइनमेंट को सिंगस दस्तावेज के रूप में जमा किया जाना चाहिए। अलग-अलग पेज जमा न करें और दो पाठ्यक्रमों के असाइनमेंट को एक ही दस्तावेज में न जोड़ें।
IGNOU June 2025 TEE: आवेदन शुल्क
इग्नू जून टीईई के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट exam.ignou.ac.in पर जाकर बिना किसी विलंब शुल्क के 20 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। इस समय सीमा के बाद, 1,100 रुपये का विलंब शुल्क लिया जाएगा और IGNOU जून TEE 2025 आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल होगी।
IGNOU June 2025 TEE: परीक्षा तिथि
इसके अलावा, इग्नू ने जून 2025 टीईई के लिए अंतरिम कार्यक्रम भी प्रकाशित किया है। इग्नू जून टीईई परीक्षाएं 2 जून से शुरू होंगी और 11 जुलाई 2025 को समाप्त होंगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी- पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें