इग्नू जुलाई सेशन 2024 री-रजिस्ट्रेशन भारतीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों छात्रों के लिए खोला गया है। पुनः पंजीकरण के लिए छात्रों को शुल्क का भुगतान करना होगा।
Abhay Pratap Singh | May 1, 2024 | 04:34 PM IST
नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने आज यानी 1 मई को छात्र पोर्टल पर जुलाई 2024 सत्र के लिए इग्नू 2024 री-रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर दोबारा पंजीकरण कर सकते हैं।
इग्नू जुलाई 2024 सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 जून तय की गई है। री-रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों को ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करना होगा। इससे पहले, विश्वविद्यालय ने इग्नू जनवरी 2024 री-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को 31 मार्च को विलंब शुल्क के साथ बंद कर दिया था।
नोटिस में बताया गया कि, इग्नू जुलाई सत्र री-रजिस्ट्रेशन भारतीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों छात्रों के लिए खोला गया है। उम्मीदवारों को नेट बैंकिग/ कार्ड/ यूपीआई के माध्यम से री-रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करने की सलाह दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
Also readUGC NET June 2024: यूजीसी नेट एग्जाम ओएमआर आधारित; 16 जून नहीं इस तारीख को होगी परीक्षा, जानें डिटेल
यूनिवर्सिटी द्वारा जारी नोटिस में आगे कहा गया कि, पोर्टल पर पंजीकरण करने में किसी भी तरह की समस्या होने पर उम्मीदवारों को तुरंत अपने क्षेत्रीय केंद्र से संपर्क करना होगा। छात्र अपना पाठ्यक्रम सावधानी से भरें। प्रस्तावित पाठ्यक्रमों के विवरण के लिए अभ्यर्थी अपनी प्रोग्राम गाइड देख सकते हैं।
इग्नू जुलाई 2024 पुनः पंजीकरण के लिए आवेदकों को मोबाइल नंबर और मेल आईडी की आवश्यकता होगी। वहीं, पहले से पंजीकृत उम्मीदवार यूजर नेम और पासवर्ड की सहायता से पोर्टल पर लॉगिन कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर अंतिम तिथि तक इग्नू जुलाई 2024 के लिए पुनः पंजीकरण कर सकते हैं: