यूजीसी की ओर से चेयरमैन ममीडाला जगदीश कुमार ने अभ्यर्थियों के साथ यह जानकारी साझा की है। उन्होने कहा कि कुछ अभ्यर्थियों की मांग के चलते इस साल यूजीसी नेट परीक्षा 16 जून को न होकर 18 जून को आयोजित की जाएगी।
Santosh Kumar | April 29, 2024 | 05:19 PM IST
नई दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2024 (यूजीसी नेट) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया जारी है। इस बीच एनटीए और यूजीसी ने यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख में बदलाव कर दिया है। यूजीसी नेट जून परीक्षा अब 18 जून को आयोजित की जाएगी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को पत्र लिखकर प्रस्तावित तिथि को संशोधित करने की मांग की थी।
यूजीसी की ओर से चेयरमैन ममीडाला जगदीश कुमार ने अभ्यर्थियों के साथ यह जानकारी साझा की है। जगदीश कुमार ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल के माध्यम से कहा कि कुछ अभ्यर्थियों की मांग के चलते इस साल यूजीसी नेट परीक्षा 16 जून को न होकर 18 जून को आयोजित की जाएगी।
कुमार ने यह भी कहा कि एनटीए जल्द ही परीक्षा के लिए औपचारिक अधिसूचना जारी करेगा। बता दें कि यूजीसी द्वारा राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2024 (यूजीसी नेट) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया फिलहाल जारी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 10 मई है।
यूजीसी चेयरमैन ने सोशल मीडिया पोस्ट में यह भी कहा कि यूजीसी नेट परीक्षा ओएमआर आधारित होगी। परीक्षा पूरे भारत में एक ही दिन आयोजित की जाएगी। बता दें कि एबीवीपी ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा एक ही तिथि पर आयोजित की जा रही यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के कारण यूजीसी और एनटीए से परिक्ष तिथि में बदलाव की मांग की थी।
यूपीएससी परीक्षा में बैठने वाले कई उम्मीदवार एनटीए द्वारा आयोजित यूजीसी नेट जून 2024 में भी उपस्थित होते हैं। ऐसे में एबीवीपी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा, "एक ही तारीख के कारण तैयारी के अंतिम क्षणों में उत्पन्न होने वाला भ्रम छात्रों के भविष्य और मानसिक स्थिति दोनों के लिए बहुत चिंताजनक है।"
Also readUGC NET June 2024: यूजीसी नेट जून पंजीकरण ugcnet.nta.ac.in पर शुरू, 10 मई लास्ट डेट
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके यूजीसी नेट जून 2024 की पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं-