UGC NET June 2024: यूजीसी नेट जून पंजीकरण ugcnet.nta.ac.in पर शुरू, 10 मई लास्ट डेट

यूजीसी नेट जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु परीक्षा माह के पहले दिन तक अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए।

यूजीसी नेट 2024 के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूजीसी नेट 2024 के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | April 22, 2024 | 11:07 AM IST

नई दिल्ली : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की तरफ से राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2024 (यूजीसी नेट) के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। यूजीसी नेट 2024 पंजीकरण करने की आखिरी तारीख 10 मई तक है। उम्मीदवार 12 मई तक आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से कर सकते हैं। जबकि आवेदन फॉर्म में वांछित सुधार करने का मौका 13 से 15 मई तक उम्मीदवारों को दिया जाएगा।

UGC NET June 2024 परीक्षा पैटर्न

आधिकारिक सूचना के अनुसार यूजीसी नेट परीक्षा 16 जून, 2024 को आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप' और 'सहायक प्रोफेसर' की पात्रता और पीएचडी में प्रवेश के लिए यूजीसी नेट जून 2024 ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में 83 विषयों में आयोजित करेगी। परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे। दोनों पेपर में वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। पेपरों के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा। यूजीसी नेट जून सेशन 2024 से चार वर्षीय ग्रेजुएशन करने वाले फाइनल ईयर/सेमेस्टर के छात्र भी आवेदन के लिए पात्र माने जाएंगे।

Ugc net june 2024 registration आवेदन शुल्क

यूजीसी नेट परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य ,अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 1100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जबकि ओबीसी,एनसीएल और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 600 रुपये इसके अलावा एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को 325 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

Also read SWAYAM July 2024 Semester Exam: स्वयं जुलाई 2024 सेमेस्टर एग्जाम शेड्यूल जारी, दिसंबर में होगी परीक्षा

UGC NET Registration ऑनलाइन आवेदन का तरीका

  • यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
  • यूजीसी नेट जून 2024 के लिए आवेदन पर क्लिक करें।
  • यूजीसी नेट पंजीकरण या लॉगिन के लिए एक नया टैब दिखाई देगा।
  • अपनी डिटेल भरकर नेट पंजीकरण पूरा करें।
  • इसके बाद, यूजीसी नेट आवेदन पत्र 2024 भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • यूजीसी नेट आवेदन शुल्क रसीद सुरक्षित रख लें।
  • यूजीसी नेट 2024 आवेदन पत्र का कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications