SWAYAM July 2024 Semester Exam: स्वयं जुलाई 2024 सेमेस्टर एग्जाम शेड्यूल जारी, दिसंबर में होगी परीक्षा

Abhay Pratap Singh | April 20, 2024 | 06:54 PM IST | 1 min read

उम्मीदवार SWAYAM जनवरी सेमेस्टर 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 28 अप्रैल 2024 तक पंजीकरण कर सकते हैं।

स्वयं जुलाई सेमेस्टर 2024 एग्जाम 7 से 15 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
स्वयं जुलाई सेमेस्टर 2024 एग्जाम 7 से 15 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने स्वयं जुलाई 2024 सेमेस्टर के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। एनटीए द्वारा SWAYAM जुलाई 2024 सेमेस्टर परीक्षा 7, 8, 14 और 15 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/swayam पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

स्वयं सेमेस्टर एग्जाम 2024 अंग्रेजी मोड में आयोजित की जाएगी। हालाँकि, भाषा पाठ्यक्रमों से संबंधित प्रश्नपत्र केवल उसी भाषा में उम्मीदवारों को उपलब्ध कराया जाएगा। उम्मीदवार किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए एनटीए के हेल्पडेस्क 011-4075 9000 या swayam@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।

एनटीए ने अधिसूचना में कहा कि, SWAYAM जनवरी 2024 सेमेस्टर के लिए सुधार विंडो 20 से 22 अप्रैल के बजाय अब 29 और 30 अप्रैल को खुली रहेगी। SWAYAM जनवरी 2024 सेमेस्टर परीक्षा 18, 19, 26 और 27 मई को आयोजित की जाएगी।

एनटीए ने नोटिस में कहा कि, “नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को जुलाई 2024 सेमेस्टर के लिए स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव-लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (SWAYAM) के तहत पेश किए गए पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।”

Also readSWAYAM January 2024: स्वयं जनवरी रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 28 अप्रैल तक बढ़ी, परीक्षा कार्यक्रम जानें

स्वयं जनवरी 2024 परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक तीन घंटे यानी 180 मिनट की अवधि के लिए आयोजित होगी।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (SWAYAM) जनवरी 2024 सेमेस्टर के लिए पंजीकरण करने की समय सीमा भी बढ़ा दी है। जारी शेड्यूल के अनुसार, कैंडिडेट अब 28 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।

SWAYAM Programme: क्या है?

SWAYAM शिक्षा नीति के तीन सिद्धांतों ‘एक्सेस, इक्विटी और क्वालिटी’ को प्राप्त करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया एक कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य सबसे वंचित लोगों सहित सभी के लिए बेस्ट टीचिंग लर्निंग रिसोर्स उपलब्ध कराना है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications