उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/swayam पर जाकर स्वयं जनवरी सेमेस्टर 2024 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म अंतिम तिथि तक भर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | April 19, 2024 | 08:48 AM IST
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (स्वयं) जनवरी 2024 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। जारी शेड्यूल के अनुसार, अब उम्मीदवार 28 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
इससे पहले, स्वयं जनवरी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल तय की गई थी। अभी तक पंजीकरण नहीं करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/swayam पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म लास्ट डेट तक भर सकते हैं।
स्वयं 2024 के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को 750 रुपये प्रति कोर्स और एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ ओबीसी-एनसीएल वर्ग के छात्रों को 500 रुपये प्रति कोर्स आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 29 से 30 अप्रैल तक स्वयं जनवरी 2024 आवेदन सुधार विंडो खोली जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/swayam पर जाकर आवेदन पत्र में आवश्यक सुधार सकेंगे।
उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। SWAYAM जनवरी 2024 परीक्षा 18, 19, 26 और 27 मई को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
SWAYAM जनवरी 2024 एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से करीब सप्ताह भर पहले जारी किया जाएगा। छात्रों को एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार एनटीए की हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर या ईमेल आईडी swayam@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आवेदन फॉर्म भर सकते हैं: