SWAYAM January 2024 परीक्षा के लिए कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क 750 और 500 रुपये तय की गई है। अतिरिक्त पाठ्यक्रमों के लिए अलग से शुल्क देना होगा।
Abhay Pratap Singh | April 17, 2024 | 07:30 PM IST
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (स्वयं) जनवरी 2024 सेमेस्टर के लिए पंजीकरण प्रक्रिया कल यानी 18 अप्रैल को बंद कर दी जाएगी। अभी तक आवेदन नहीं करने वाले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/swayam पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
स्वयं जनवरी 2024 सेमेस्टर के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 मार्च से शुरू कर दी गई है। SWAYAM जनवरी 2024 परीक्षा 18 मई से 27 मई तक आयोजित की जाएगी। लोकसभा चुनाव के चलते नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 25 मई को निर्धारित परीक्षा अब 27 मई को आयोजित कराने का निर्णय लिया है।
SWAYAM January 2024 के लिए जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट को 750 रुपये प्रति कोर्स और अतिरिक्त पाठ्यक्रमों के लिए 600 रुपये प्रति कोर्स शुल्क देना होगा। वहीं, एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ ओबीसी-एनसीएल वर्ग के छात्रों को 500 रुपये प्रति कोर्स और अतिरिक्त पाठ्यक्रमों के लिए 400 रुपये प्रति कोर्स शुल्क का भुगतान करना होगा।
Also readSWAYAM Exam Rescheduled: लोकसभा चुनाव के चलते स्वयं जनवरी परीक्षा तिथि में फेरबदल, देखें नया शेड्यूल
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एनटीए द्वारा करेक्शन विंडो 20 अप्रैल से 22 अप्रैल तक ओपन की जाएगी। इसके बाद परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए एनटीए स्वयं जनवरी 2024 एडमिट कार्ड जारी करेगा। स्वयं जनवरी 2024 परीक्षा 18, 19, 26 और 27 मई को निर्धारित है।
आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, परीक्षा अंग्रेजी माध्यम में कराई जाएगी। हालाँकि, भाषा पाठ्यक्रमों के प्रश्न पत्र केवल संबंधित भाषा में होंगे। स्वयं जनवरी 2024 परीक्षा 180 मिनट यानी तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित होगी। एनटीए ने 456 पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके SWAYAM 2024 January Semester Exam के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं: