कंपनी सेक्रेटरी एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET 2024) साल में चार बार जनवरी, मई, जुलाई और नवंबर माह में आयोजित किया जाता है।
Abhay Pratap Singh | April 17, 2024 | 06:11 PM IST
नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने कंपनी सेक्रेटरी एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट जुलाई 2024 (सीएसईईटी जुलाई 2024) परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। जारी शेड्यूल के अनुसार, सीएसईईटी जुलाई 2024 एग्जाम 6 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
सीएसईईटी 2024 जुलाई के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों के लिए सीएसईईटी जुलाई 2024 एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 जून 2024 निर्धारित की गई है। सीएसईईटी परीक्षा साल में चार बार (जनवरी, मई, जुलाई और नवंबर माह) आयोजित की जाती है।
सीएसईईटी 2024 जुलाई परीक्षा ऑनलाइन प्रॉक्टर्ड मोड में आयोजित की जाएगी। सीएस एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों के लिए सीएसईईटी परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। सीएसईईटी आवेदन संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
आवेदन से पहले अभ्यर्थी पात्रता मानदंड नीचे देख सकते हैं:
सीएसईईटी 2024 जुलाई परीक्षा अंग्रेजी माध्यम में आयोजित होगी। सीएसईईटी 2024 जुलाई परीक्षा में कुल 200 अंकों के 120 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। सीएसईईटी 2024 जुलाई परीक्षा दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी।
सीएसईईटी 2024 जुलाई पेपर को चार सेक्शन बिजनेस कम्युनिकेशन, लीगल एप्टीट्यूड एंड लॉजिकल रिजनिंग, इकोनॉमिक एंड बिजनेस एनवायरमेंट और करेंट अफेयर्स एंड क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्शन से 50-50 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। सीएसईईटी 2024 में गलत उत्तरों के लिए कोई नेगेटिव अंक नहीं काटा जाएगा।