AIIMS NORCET 6 Result 2024: एम्स NORCET 6 चरण-1 रिजल्ट aiimsexams.ac.in पर जारी, 8041 उम्मीदवार हुए सफल

एम्स नॉरसेट 6 चरण-1 में उत्तीर्ण उम्मीदवार ही चरण-2 परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे। चरण-1 परीक्षा 14 अप्रैल को आयोजित की गई थी।

एम्स नॉरसेट 6 स्टेज 1 एग्जाम 14 अप्रैल को आयोजित की गई थी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
एम्स नॉरसेट 6 स्टेज 1 एग्जाम 14 अप्रैल को आयोजित की गई थी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | April 20, 2024 | 06:02 PM IST

नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा 6 (एनओआरसीईटी 6) चरण 1 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट norcet6.aiimsexams.ac.in और aiimsexams.ac.in पर जाकर एम्स नॉरसेट रिजल्ट 2024 देख सकते हैं।

संस्थान ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सभी सफल उम्मीदवारों की सूची प्रतिशत अंक, रोल नंबर और कैटेगरी के साथ जारी कर दी है। एम्स NORCET 6 स्टेज 1 परीक्षा 2024 का आयोजन 14 अप्रैल को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था।

एम्स NORCET 6 स्टेज-1 परीक्षा 2024 में कुल 75,505 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। जिनमें से कुल 8,041 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। एम्स नॉरसेट 6 चरण-1 में सिलेक्टेड कैंडिडेट ही एम्स नॉरसेट 6 चरण-2 परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे।

Also readJammu AIIMS: जम्मू एम्स का पीएम मोदी ने किया उद्धाटन, साल 2013 में आईआईएम/आईआईटी बनाने वाले वादे को किया याद

AIIMS NORCET 2024 चरण-2 का आयोजन 5 मई को किया जाएगा। एम्स NORCET 6 स्टेज 2 के लिए एडमिट कार्ड 2 मई 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। नोटिस में कहा गया कि उम्मीदवार 22 अप्रैल शाम 5 बजे तक MyPage प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने पसंद के शहरों का चयन कर सकते हैं।

परीक्षा की स्थिति और शहर के बारे में उम्मीदवारों को एग्जाम डेट से एक सप्ताह पहले सूचित किया जाएगा। एम्स NORCET 6 चरण-2 एडमिट कार्ड के बिना अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

AIIMS NORCET 6 Stage 1 Result 2024: रिजल्ट डाउनलोड करें

एम्स नॉरसेट 6 एग्जाम में शामिल हुए उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन कर आसानी से रिजल्ट देख सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, उपलब्ध ‘रिजल्ट’ टैब पर क्लिक करें।
  • फिर, ‘रिक्रूटमेंट’ सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब, “Stage-1 Result of NORCET-6” लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा, जहां एक पीडीएफ फाइल ओपन होगी।
  • कैंडिडेट पीडीएफ में अपना रोल नंबर और प्रतिशत जांचें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications