UPSC NDA, NA 2 Exam 2025: यूपीएससी एनडीए, एनए 2 परीक्षा शेड्यूल जारी, 14 सितंबर को 2 शिफ्ट में एग्जाम

Santosh Kumar | August 27, 2025 | 10:14 AM IST | 2 mins read

यूपीएससी एनडीए, एनए 2 परीक्षा 2025 देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन (पेन-एंड-पेपर) मोड में आयोजित की जाएगी।

आयोग ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक अधिसूचना जारी की है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आयोग ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक अधिसूचना जारी की है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और नौसेना अकादमी (एनए) 2 परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। यूपीएससी एनडीए, एनए 2 परीक्षा 14 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी, पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगी। आयोग ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक अधिसूचना जारी की है।

यूपीएससी एनडीए, एनए 2 परीक्षा देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन (पेन-एंड-पेपर) मोड में आयोजित की जाएगी। यूपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर 406 रिक्तियों की घोषणा की है।

यूपीएससी एनडीए 2 परीक्षा में दो पेपर होंगे: गणित (पेपर 1) और जनरल एबिलिटी टेस्ट (जीएटी, पेपर 2)। प्रत्येक पेपर 2 घंटे 30 मिनट का होगा और कुल 900 अंकों का होगा। गणित का पेपर 300 अंकों का और जीएटी का पेपर 600 अंकों का होगा।

UPSC NDA, NA 2 Admit Card 2025: एडमिट कार्ड जल्द

उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम अर्हक अंक प्राप्त करने होंगे। यूपीएससी एनडीए 2 2025 का नोटिफिकेशन 28 मई 2025 को जारी किया गया था और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 मई से 17 जून 2025 तक चली थी।

आवेदन सुधार विंडो 7 जुलाई से 9 जुलाई 2025 तक खुली थी, जिससे उम्मीदवारों को अपने आवेदन में त्रुटियों को सुधारने का अवसर मिला। यूपीएससी एनडीए एनए 2 एडमिट कार्ड आयोग द्वारा परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किया जाएगा।

Also readUPSC CSE Mains 2025 Live: यूपीएससी सीएसई मेन्स 22 अगस्त परीक्षा एनालिसिस, आंसर की, क्वेश्चन पेपर, निबंध प्रश्न

UPSC NDA, NA 2 Exam 2025: चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यूपीएससी एनडीए परीक्षा की चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी: लिखित परीक्षा और सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) साक्षात्कार।

लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को एसएसबी साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें मनोवैज्ञानिक परीक्षा, समूह कार्य और व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल होंगे। अंतिम चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications