जुलाई 2025 शैक्षणिक सत्र में सभी प्रस्तावित ऑनलाइन और ओडीएल (यूजी, पीजी, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट) कोर्स के लिए IGNOU प्रवेश 6 जून 2025 से शुरू है और सभी पाठ्यक्रमों के लिए इग्नू प्रवेश 2025 की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025 है।
Saurabh Pandey | July 1, 2025 | 01:21 PM IST
नई दिल्ली : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ( इग्नू) ने सभी ओडीएल और ऑनलाइन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए जुलाई 2025 सत्र के पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि बिना विलंब शुल्क के 15 जुलाई 2025 तक बढ़ा दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://onlinerr.ignou.ac.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जुलाई 2025 शैक्षणिक सत्र के लिए इग्नू में पुनः पंजीकरण प्रक्रिया उन छात्रों के लिए डिजाइन की गई है जो पहले से ही इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में किसी भी कार्यक्रम में नामांकित हैं और उस पाठ्यक्रम के अगले सेमेस्टर या वर्ष में जाना चाहते हैं। छात्रों को उस कार्यक्रम को चुनना होगा, जिसमें वे वर्तमान में नामांकित हैं। पुनः पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए, छात्रों के पास पंजीकरण फॉर्म भरने के लिए एक ईमेल पता और एक फोन नंबर होना चाहिए।
इग्नू पुनः पंजीकरण शुल्क 300 रुपये है। छात्र यूपीआई, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड जैसी किसी भी भुगतान विधि के माध्यम से पुनः पंजीकरण शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। छात्रों के लिए पुनः पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करने के लिए इग्नू पुनः पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है।
छात्रों के पास अब डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो आईडी या DEB ID होना जरूरी है। IGNOU DEB ID का इस्तेमाल करके छात्रों के शिक्षा रिकॉर्ड और इतिहास पर नजर रखता है। सभी नामांकित छात्रों के लिए DEB ID बनाना अनिवार्य है। छात्र अपनी ID आधिकारिक DEB वेबसाइट - deb.ugc.ac.in पर बना सकते हैं।