IGNOU January 2026 Admission: इग्नू जनवरी 2026 सेशन के लिए ओडीएल कार्यक्रमों में नए प्रवेश शुरू, करें आवेदन

Abhay Pratap Singh | December 17, 2025 | 11:54 AM IST | 2 mins read

इग्नू में जनवरी 2026 में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को DEB ID बनानी होगी, क्योंकि आवेदन जमा करने के लिए यह अनिवार्य है।

इग्नू जनवरी 2026 पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2026 है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
इग्नू जनवरी 2026 पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2026 है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जनवरी 2026 सत्र के लिए ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) कार्यक्रमों में नए प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र छात्र आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता के अनुसार, स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 10+2 परीक्षा तथा स्नातकोत्तर प्रोग्राम में प्रवेश के लिए ग्रेजुएट (यूजी) परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों को इग्नू जनवरी 2026 पंजीकरण के लिए शुल्क का भी भुगतान करना होगा।

नोटिस में कहा गया कि, “IGNOU में जनवरी 2026 में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को DEB ID बनानी होगी, क्योंकि आवेदन जमा करने के लिए यह अनिवार्य है।” इग्नू में उम्मीदवारों को ओडीएल कार्यक्रम के तहत BCom, BBA, BA, BSc, MBA, MSc, MCA, MA, MCom, MPhil और PhD में प्रवेश दिया जाएगा।

आधिकारिक वेबसाइट में कहा गया कि, “आवेदन प्रक्रिया शुरू करने से पहले उम्मीदवार अपना APAAR ID तैयार रखें। प्रवेश की पुष्टि होने के बाद पात्र छात्र राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल https://scholarships.gov.in/ के माध्यम से भारत सरकार की छात्रवृत्तियों के लिए भी ऑनलाइन माध्यम में आवेदन कर सकते हैं।”

Also readIGNOU Mega Job Drive: इग्नू मेगा जॉब ड्राइव 23 दिसंबर को, जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट जानें

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, ओडीएल में दिए जाने वाले नोटिफाइड प्रोग्राम्स के लिए जनवरी 2026 सेशन के लिए नए एडमिशन 16 दिसंबर, 2025 से समर्थ पोर्टल पर शुरू हो गए हैं। कार्यक्रम के लिए समर्थ पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। जनवरी 2026 सेशन के लिए नए एडमिशन की आखिरी तिथि 31 जनवरी, 2026 है।

इग्नू ने बताया कि, “यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं, तो आपको ऑनलाइन प्रवेश प्रणाली के होमपेज पर उपलब्ध कार्यक्रम टैब पर क्लिक करने और संबंधित कार्यक्रम का चयन करने की सलाह दी जाती है। साथ ही, पात्रता मानदंड, शुल्क विवरण, अवधि आदि सहित कार्यक्रम के सभी विवरणों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।”

IGNOU Fresh Admission for January 2026 Session: आवेदन प्रक्रिया

इग्नू जनवरी 2026 सेशन के लिए नीचे बताए गए चरणों का पालन करके नए एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • डायरेक्ट लिंक ignouadmission.samarth.edu.in पर विजिट करें।
  • पंजीकरण करें और जनरेट क्रेडेंशियल की सहायता से लॉगिन करें।
  • फॉर्म भरें, शुल्क जमा करें, दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications