IGNOU BEd 2025 Answer Key: इग्नू बीएड एंट्रेंस एग्जाम आंसर की ignou.ac.in पर जारी, डाउनलोड प्रक्रिया जानें

Abhay Pratap Singh | March 24, 2025 | 10:21 PM IST | 1 min read

इग्नू बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 में उपस्थित हुए उम्मीदवारों के लिए आंसर की पेपर-वाइज और सेट-वाइज उपलब्ध कराई गई है।

इग्नू बीएड 2025 परीक्षा 16 मार्च को आयोजित की गई थी। (स्त्रोत-आधिकारिक एक्स)

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने आज 24 मार्च को बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2025 की आंसर की जारी कर दी है। इग्नू बीएड प्रवेष परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in के माध्यम से इग्नू बीएड 2025 आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

इग्नू बीएड 2025 उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए अपने पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। इग्नू ने बीएड आंसर की 2025 के साथ ही क्वेश्चन पेपर भी जारी कर दिए हैं। एग्जाम शेड्यूल के अनुसार, इग्नू बीएड 2025 परीक्षा 16 मार्च को आयोजित की गई थी।

इग्नू बीएड 2025 उत्तर कुंजी की सहायता से परीक्षा में उपस्थित कैंडिडेट अपने संभावित अंकों की गणना कर सकते हैं। इग्नू बीएड मार्किंग स्कीम 2025 के अनुसार, इग्नू बीएड 2025 एंट्रेंस टेस्ट में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को एक अंक दिया जाएगा।

Also read IGNOU Pre-Incubation 2025: इग्नू ने प्री-इन्क्यूबेशन प्रोग्राम के लिए छात्रों और एलुमनाई से आवेदन मांगे

IGNOU BEd प्रवेश परीक्षा 2025 की आंसर की पेपर-वाइज और सेट-वाइज उपलब्ध कराई गई है। इग्नू बीएड प्रश्न पत्र 2025 के अनुसार, अधिकांश प्रश्न इतिहास, भूगोल, राजनीति, तर्क और गणित से पूछे गए थे। कुछ प्रश्न हिंदी सेक्शन से भी थे। अधिक जानकारी के लिए इग्नू की वेबसाइट पर विजिट करें।

IGNOU BEd Answer Key 2025: आंसर की विवरण

पेपर कुंजी में इग्नू बीएड परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्नों के सही उत्तर होंगे। उत्तर कुंजी शीट पर मौजूद विवरण में शामिल हैं:

  • परीक्षा का नाम
  • कागज संख्या
  • नाम सेट करें
  • प्रश्न संख्या।

IGNOU BEd Answer Key 2025: कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार इग्नू बीएड 2025 उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
  • ‘IGNOU BEd परीक्षा कुंजी पेपर 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
  • कुंजी पेपर 2025 की पीडीएफ फाइल जांचें और डाउनलोड करें।
  • उत्तरों का मिलान करें और अनुमानित स्कोर की गणना करें।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]