इग्नू प्री-इन्क्यूबेशन प्रोग्राम की अवधि 6 से 8 सप्ताह की होगी। प्री-इन्क्यूबेशन प्रोग्राम का आयोजन तीन राउंड में किया जाएगा।
Abhay Pratap Singh | March 19, 2025 | 02:58 PM IST
नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने प्री-इन्क्यूबेशन प्रोग्राम में पंजीकरण के लिए छात्रों और पूर्व छात्रों (Alumni) से आवेदन मांगे हैं। स्टार्टअप या उद्यमिता के लिए एक इनोवेटिव बिजनेस आईडिया या प्लान वाले इच्छुक छात्र और इग्नू के पूर्व छात्र गूगल फॉर्म लिंक https://forms.gle/GAnjNoLtNAduzN738 के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं।
इग्नू प्री-इन्क्यूबेशन प्रोग्राम की अवधि 6 से 8 सप्ताह की होगी। प्री-इन्क्यूबेशन प्रोग्राम तीन राउंड में आयोजित किया जाएगा। सभी शॉर्टलिस्ट किए गए बिजनेस प्लान को अगले पिचिंग इवेंट में आगे पिच करने का मौका दिया जाएगा। इससे इंडस्ट्री कनेक्ट/इन्क्यूबेशन सपोर्ट के लिए तैयार 10-15 अच्छे स्टार्ट-अप की अंतिम सूची तैयार होगी।
प्रथम और द्वितीय राउंड में चयनित टीमों को भागीदारी का ई-प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा, बशर्ते वे सभी प्रशिक्षण सत्रों में भाग लें और अपनी शॉर्टलिस्टिंग स्थिति के अनुसार अपना बिजनेस मॉडल कैनवास और बिजनेस प्लान पेश करें। द्वितीय राउंड में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को योग्यता प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा। हालांकि, इस संबंध में विश्वविद्यालय का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होगा।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, “संस्थान की इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) और अपने स्वयं के स्टार्टअप स्थापित करने में रुचि रखने वाले इनोवेटर छात्रों और इग्नू के पूर्व छात्रों को बढ़ावा देने, समर्थन देने और पोषण करने के माध्यम से अपने आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ावा देने में सक्रिय रूप से लगी हुई है।”
Also readIGNOU Admission 2025: इग्नू ओडीएल, ऑनलाइन एडमिशन पंजीकरण की डेट 31 मार्च तक बढ़ी
प्री-इन्क्यूबेशन प्रोग्राम तीन राउंड में लागू किया जाएगा: