Saurabh Pandey | March 17, 2025 | 09:00 AM IST | 1 min read
इग्नू के ओडीएल और ऑनलाइन कार्यक्रमों में एक बार प्रवेश मिल जाने के बाद अभ्यर्थी scholarships.gov.in के माध्यम से भारत सरकार से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकता है।
नई दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने अपने ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा (ODL) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि फिर से बढ़ा दी है। इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी सर्टिफिकेट और सेमेस्टर पाठ्यक्रमों को छोड़कर 31 मार्च तक आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in के माध्यम से अपने आवेदन जमा कर सकते हैं।
इससे पहले इग्नू ओडीएल, ऑनलाइन कोर्सेस के लिए एडमिशन पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 थी। पंजीकरण के लिए अभ्यर्थियों के पास DEB ID होना आवश्यक है।
अभ्यर्थी पंजीकरण गेटवे के माध्यम से अपना आवेदन वापस ले सकता है। वापसी के लिए अनुरोध मेल या अन्य माध्यमों से स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इग्नू के ओडीएल और ऑनलाइन कार्यक्रमों में एक बार प्रवेश मिल जाने के बाद अभ्यर्थी scholarships.gov.in के माध्यम से भारत सरकार से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकता है।
इग्नू में किसी भी ऑनलाइन या ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) कार्यक्रम के लिए आवेदन जमा करने के लिए डीईबी आईडी अनिवार्य है। डीईबी आईडी एक विशिष्ट पहचान संख्या है जो इग्नू में किसी भी ऑनलाइन या ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) कार्यक्रम में दाखिला लेने के इच्छुक छात्र द्वारा बनाई जाती है।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा विकसित, यह आईडी छात्रों को मान्यता प्राप्त संस्थानों में आसानी से पहचान और नामांकन करने में मदद करती है। डीईबी आईडी भविष्य की सभी शैक्षणिक गतिविधियों और प्रवेशों के लिए मान्य रहती है।