IGNOU B.Ed Result 2024: इग्नू बीएड प्रवेश परीक्षा रिजल्ट ignou.ac.in पर जारी, मार्च में होगी काउंसलिंग

इग्नू बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन इस साल 7 जनवरी को किया गया था। उम्मीदवारों का चयन इग्नू बीएड प्रवेश परीक्षा और मेरिट सूची में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

इग्नू बीएड प्रवेश परीक्षा 7 जनवरी 2024 को आयोजित की गई था। (स्त्रोत- आधिकारिक 'एक्स')
इग्नू बीएड प्रवेश परीक्षा 7 जनवरी 2024 को आयोजित की गई था। (स्त्रोत- आधिकारिक 'एक्स')

Abhay Pratap Singh | February 28, 2024 | 06:25 PM IST

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा आज यानी 28 फरवरी को इग्नू बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 का परिणाम जारी कर दिया गया है। इग्नू बीएड एंट्रेंस एग्जाम में शामिल अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इग्नू बीएड परीक्षा का आयोजन 7 जनवरी 2024 को ऑनलाइन मोड में किया गया था।

इग्नू बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा परिणाम डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा। इग्नू बीएड 2024 काउंसलिंग के समय प्राप्त रैंक और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर अभ्यर्थी को बीएड कार्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा। इग्नू बीएड काउंसलिंग का आयोजन मार्च माह में होगा।

इग्नू बीएड 2024 परिणाम में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, पंजीकरण संख्या, परीक्षा की तिथि, प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक, कुल अंक और न्यूनतम योग्यता अंक समेत अन्य विवरण शामिल होगा। उम्मीदवारों को काउंसलिंग के दिन सभी मूल डाक्यूमेंट जमा करने होंगे। दस्तावेज जमा नहीं करने पर आवेदक का प्रवेश रद्द कर दिया जाएगा और उन्हें कोई शुल्क भी वापस नहीं किया जाएगा।

Also readIGNOU 37th Convocation: इग्नू के 37वें दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति ने स्टार्टअप कल्चर अपनाने की बात कही

इग्नू बीएड प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों के लिए 9 जनवरी 2024 को आंसर की जारी की गई थी। उम्मीदवारों से उत्तर कुंजी के खिलाफ 16 जनवरी तक आपत्तियां मांगी गई थी। कैंडिडेट से प्राप्त चुनौती के आधार पर इग्नू ने आज परीक्षा परिणाम जारी किया है।

इग्नू बीएड प्रवेश परीक्षा 2024: ऐसे डाउनलोड करें

उम्मीदवार नीचे दिए गए बिंदुओं का पालन कर आसानी से इग्नू बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2024 रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं:

  • इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध ‘रिजल्ट’ लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद 'प्रवेश परीक्षा बीएड-2024 परिणाम' लिंक पर क्लिक करें।
  • अभ्यर्थी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉगिन करें।
  • अब उम्मीदवार का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

इग्नू बीएड 2024 काउंसलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज:

इग्नू बीएड 2024 प्रवेश प्रक्रिया के तहत कैंडिडेट को काउंसलिंग प्रोसेस में शामिल होना होगा। काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने वाले कैंडिडेट को कक्षा 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन का प्रमाण पत्र, कक्षा 10वीं, 12वीं और स्नातक की मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र, सरकारी फोटो पहचान पत्र और इग्नू बीएड प्रवेश पत्र की मूल प्रति ले जानी होगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications