आईबी एसीआईओ 2024 टियर-1 परीक्षा में चयनित उम्मीदवार टियर-2 परीक्षा में शामिल होंगे। आईबी एसीआईओ टियर-2 परीक्षा का आयोजन मार्च में किया जा सकता है।
Abhay Pratap Singh | February 28, 2024 | 05:33 PM IST
नई दिल्ली: इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) द्वारा असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड-2/एग्जिक्यूटिव टियर-1 परीक्षा परिणाम जल्द जारी किया जाएगा। आईबी एसीआईओ परीक्षा का आयोजन 17 और 18 जनवरी 2024 को गृह मंत्रालय द्वारा किया गया था। आईबी एसीआईओ टियर-1 परीक्षा परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जारी होगा।
आधिकारिक घोषणा के बाद कैंडिडेट लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की सहायता से अपना परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे। आईबी एसीआईओ परिणामों के साथ ही कट-ऑफ अंक भी घोषित किए जाएंगे। वहीं, आईबी एसीआईओ टियर-2 का आयोजन मार्च माह में किए जाने की उम्मीद है।
आईबी एसीआईओ परीक्षा टियर-1 में उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवारों को अपने-अपने वर्ग के अनुसार न्यूनतम अंक लाने होंगे। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 35 प्रतिशत, ओबीसी के लिए 34 प्रतिशत, ईडब्ल्यूएस के लिए 35%, एससी और एसटी वर्ग के लिए 33 प्रतिशत न्यूनतम अंक निर्धारित किया गया है।
IB ACIO भर्ती 2024 के तहत कुल 995 रिक्त पदों को भरा जाएगा। आईबी एसीआईओ टियर-1 परीक्षा में चयनित उम्मीवार टियर-2 परीक्षा में बैठने के लिए योग्य होंगे। आईबी एसीआईओ टियर-2 एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट के लिए 50 अंकों का डिस्क्रिप्टिव टाइप पेपर का आयोजन किया जाएगा।
टियर-1 परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी आधिकारिक घोषणा के बाद नीचे दिए गए चरणों का पालन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं: