IFIM School of Management 2024: आईएफआईएम स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के यूजी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू

Abhay Pratap Singh | April 19, 2024 | 10:05 AM IST | 1 min read

आईएफआईएम स्कूल ऑफ मैनेजमेंट बीबीए (ऑनर्स), बीबीए एलएलबी प्रवेश 2024 के लिए छात्रों को प्रोफाइल स्क्रीनिंग और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

आईएफआईएम स्कूल ऑफ मैनेजमेंट बेंगलुरु के यूजी प्रोग्राम के लिए ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
आईएफआईएम स्कूल ऑफ मैनेजमेंट बेंगलुरु के यूजी प्रोग्राम के लिए ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: आईएफआईएम स्कूल ऑफ मैनेजमेंट बेंगलुरु ने यूजी प्रोग्राम जैसे बीबीए (ऑनर्स) और बीबीए एलएलबी कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ifim.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आईएफआईएम स्कूल ऑफ मैनेजमेंट बीबीए (ऑनर्स), बीबीए एलएलबी प्रवेश 2024 में शामिल होने वाले कैंडिडेट को आवेदन करने के लिए 1000 रुपये एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा। आईएफआईएम स्कूल ऑफ मैनेजमेंट यूजी प्रवेश 2024 के लिए छात्रों को प्रोफाइल स्क्रीनिंग और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

बीबीए कार्यक्रम में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से प्री-यूनिवर्सिटी/10+2 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार कक्षा 10वीं और प्री-यूनिवर्सिटी/10+2 या समकक्ष परीक्षाओं में न्यूनतम 50% या उससे अधिक अंक प्राप्त किया हो।

Also readISBR Bangalore UG Admissions 2024: आईएसबीआर बेंगलुरु ने यूजी कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरू

आईएफआईएम स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के यूजी प्रोग्राम में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवार ऑफलाइन मोड में आवेदन के लिए “आईएफआईएम स्कूल ऑफ मैनेजमेंट - प्रशासन कार्यालय” पते पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा किसी भी सहायता के लिए फोन नंबर 080-41432888 या ईमेल आईडी ifimc@ifim.edu.in पर संपर्क कर सकते हैं।

आईएफआईएम स्कूल ऑफ मैनेजमेंट 2024 बीबीए (ऑनर्स) में प्रवेश के लिए कर्नाटक राज्य के छात्रों को 1,25,000 रुपये और कर्नाटक राज्य के बाहर के छात्रों को 1,75,000 रुपये फीस देनी होगी। इसके अलावा बीबीए एलएलबी कोर्स में प्रवेश के लिए स्टूडेंट को 2 लाख रुपये फीस का भुगतान करना होगा।

IFIM School of Management Selection Process 2024: चयन प्रक्रिया

  • आईएफआईएम स्कूल ऑफ मैनेजमेंट बेंगलुरु की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • आईएफआईएम स्कूल ऑफ मैनेजमेंट आवेदन पत्र भरें और शुल्क 1,000 रुपये का भुगतान करें।
  • आईएफआईएम स्कूल ऑफ मैनेजमेंट का चयन प्रोफाइल स्क्रीनिंग और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
  • चयनित उम्मीदवारों को संस्थान द्वारा ऑफर लेटर भेजा जाएगा।
  • इसके बाद उम्मीदवार शुल्क का भुगतान करके सीट सुरक्षित कर सकेंगे।
[

सम्बंधित खबर

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications