ISBR Bangalore UG Admissions 2024: आईएसबीआर बेंगलुरु ने यूजी कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरू

Abhay Pratap Singh | April 9, 2024 | 03:26 PM IST | 1 min read

आईएसबीआर बेंगलुरु यूजी एडमिशन 2024 के लिए छात्रों को आईएसबीआर एप्टीट्यूट टेस्ट 2024 में वैलिड स्कोर प्राप्त करना होगा।

आईएसबीआर बेंगलुरु यूजी प्रवेश 2024 के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
आईएसबीआर बेंगलुरु यूजी प्रवेश 2024 के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड रिसर्च बेंगलुरु (आईएसबीआर बेंगलुरु) ने यूजी कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट apply.isbr.in पर जाकर आईएसबीआर यूजी प्रवेश 2024 एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

आईएसबीआर बेंगलुरु के यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा। आईएसबीआर यूजी आवेदन फॉर्म सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही कैंडिडेट भर सकते हैं। आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को पात्रता मानदंड पढ़ लेना चाहिए।

आईएसबीआर बेंगलुरु यूजी प्रवेश 2024 के माध्यम से छात्र बीबीए सीएमए/ बी.कॉम/ बीबीए/ बी.कॉम एसीसीए/ बीसीए/ बीबीए एविएशन मैनेजमेंट/ बीबीए एलएलबी और एलएलबी कोर्स में प्रवेश ले सकेंगे। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को 70,000 रुपये से लेकर 1.20 लाख रुपये तक प्रतिवर्ष फीस का भुगतान करना होगा।

Also readIIT Madras ने 4-वर्षीय बीएस डिग्री पाठ्यक्रमों के लिए आमंत्रित किए आवेदन; 26 मई लास्ट डेट

स्नातक कार्यक्रम जैसे बीबीए, बी.कॉम, बीसीए, बीबीए एलएलबी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके अलावा एलएलबी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय से न्यूनतम 45% अंकों के साथ छात्र के पास कोई भी डिग्री होनी चाहिए।

इंटरनेशनल बिजनेस एंड रिसर्च बेंगलुरु प्रवेश 2024 के लिए आयोजित आईएसबीआर एप्टीट्यूड टेस्ट में कैंडिडेट को वैध स्कोर प्राप्त करना होगा। इसके अलावा पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले छात्रों को आईएसबीआर यूजी प्रवेश 2024 के लिए व्यक्तिगत साक्षात्कार प्रक्रिया में भी शामिल होना होगा।

ISBR Bangalore Admissions 2024: आवेदन करें

आईएसबीआर बेंगलुरु यूजी एडमिशन 2024 फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • आईएसबीआर की ऑफिशियल वेबसाइट apply.isbr.in पर जाएं।
  • इसके बाद कैंडिडेट रजिस्टर कर लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट करें।
  • लॉगिन विवरण जैसे ईमेल आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें।
  • उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें।
  • इसके बाद फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
[

सम्बंधित खबर

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications