इच्छुक छात्र आईआईटी मद्रास की आधिकारिक वेबसाइट study.iitm.ac.in/ds और study.iitm.ac.in/es के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
Santosh Kumar | March 22, 2024 | 05:57 PM IST
नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटी मद्रास) ने डेटा साइंस एंड एप्लिकेशन और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम बीएस डिग्री प्रोग्राम में 4-वर्षीय बैच के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। ये दोनों कोर्स आईआईटी मद्रास से डिग्री हासिल करने के इच्छुक किसी भी व्यक्ति के लिए उपलब्ध हैं। इच्छुक छात्र संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट study.iitm.ac.in/ds और study.iitm.ac.in/es के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि डेटा साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम दो ऐसे क्षेत्र हैं जहां नौकरी के सबसे ज्यादा अवसर हैं और आने वाले वर्षों में इनके बढ़ते रहने का अनुमान है। भारत सेमीकंडक्टर चिप्स विनिर्माण में एक वैश्विक शक्ति के रूप में उभरने की ओर अग्रसर है, यह क्षेत्र रोजगार के बड़े अवसर पैदा करने के लिए तैयार है।
इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम में बीएस इस उद्योग के लिए आवश्यक स्नातकों को तैयार करने के लिए पूरी तरह से डिज़ाइन किया गया है। आईआईटी मद्रास ने आगामी बैच के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मई 2024 तय की है।
इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए दो रास्ते हैं। छात्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) में शामिल हुए बिना स्व-निहित पात्रता प्रक्रिया के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
दूसरा विकल्प उन उम्मीदवारों के लिए सीधे प्रवेश का है जो जेईई एडवांस्ड 2023 या 2024 में उपस्थित होने के लिए अर्हता प्राप्त कर चुके हैं। आर्थिक रूप से वंचित वर्गों के शिक्षार्थियों को इसके अंतर्गत 75% तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी। वर्तमान में, भारत के सभी हिस्सों से 25,000 से अधिक छात्र इन पाठ्यक्रमों में भाग ले रहे हैं।
इंजीनियरिंग, मानविकी, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, विज्ञान, कानून और चिकित्सा जैसी सभी धाराओं के छात्र डेटा साइंस और एप्लीकेशन में बीएस के लिए आवेदन कर सकते हैं, जबकि बारहवीं कक्षा में गणित और भौतिकी का अध्ययन करने वाले छात्र इसके लिए पात्र हैं।