ICMAI CMA June Admit Card 2024: आईसीएमएआई सीएमए जून एडमिट कार्ड icmai.in पर जारी, परीक्षाएं 11 जून से

ICMAI CMA जून प्रवेश पत्र 2024 डाउनलोड करने के लिए कैंडडेट को लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

सीएमए जून 2024 हाल टिकट icmai.in पर जारी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सीएमए जून 2024 हाल टिकट icmai.in पर जारी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | May 31, 2024 | 02:16 PM IST

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने आज यानी 31 मई को सीएमए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल जून 2024 परीक्षाओं के लिए आईसीएमएआई सीएमए जून एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाकर ICMAI CMA जून 2024 हाल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

ICMAI CMA जून 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। ICMAI CMA हाल टिकट 2024 एक अनिवार्य दस्तावेज है। उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र के बिना आईसीएमएआई सीएमए जून परीक्षा 2024 में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

सीएमए जून 2024 परीक्षा फाउंडेशन कोर्स के लिए 16 जून को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्स विषयों के लिए सीएमए जून 2024 एग्जाम 11 जून से 18 जून तक आयोजित की जाएगी। सीएमए जून 2024 परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्र संस्थान की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

CMA Admit Card June 2024: कैसे डाउनलोड करें?

CMA जून टर्म 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार सीएमए एडमिट कार्ड नीचे दिए गए चरणों का पालन कर डाउनलोड कर सकते हैं:

  • ICMAI की आधिकारिक वेबसाइट https://icmai.in/studentswebsite/exam.php पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध, एग्जामिनेशन सेक्शन के अंदर ‘एडमिट कार्ड’ टैब पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा, जहां CMA जून 2024 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • अब, लॉगिन विंडो में करंट रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और लॉगिन करें।
  • इसके बाद, CMA एडमिट कार्ड जून 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

Also readICAI CA Foundation June 2024: आईसीएआई सीए फाउंडेशन जून मॉक टेस्ट सीरीज 2, 3 की तिथि जारी, पूरा शेड्यूल जानें

ICMAI CMA Foundation 2024 Schedule: एग्जाम शेड्यूल

नीचे दी गई सारणी में ICMAI CMA जून 2024 फाउंडेशन परीक्षा कार्यक्रम की जांच कर सकते हैं:

तिथि

शिफ्ट 1 (सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक)

शिफ्ट 2 (दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक)

16 जून

पेपर 1: व्यावसायिक कानून और व्यावसायिक संचार के मूल सिद्धांत

पेपर 3: बिजनेस गणित के मूल सिद्धांत

पेपर 2: वित्तीय और लागत लेखांकन के मूल सिद्धांत

पेपर 4: व्यवसाय अर्थशास्त्र और प्रबंधन के मूल सिद्धांत


ICMAI CMA Inter, Final schedule 2024: परीक्षा कार्यक्रम

उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में आईसीएमएआई सीएमए इंटर, फाइनल परीक्षा कार्यक्रम की जांच कर सकते हैं:

तिथि

शिफ्ट 1

शिफ्ट 2

11 जून

कॉर्पोरेट और आर्थिक कानून

व्यावसायिक कानून और नैतिकता

12 जून

लागत और प्रबंधन लेखा परीक्षा

परिचालन प्रबंधन और रणनीतिक प्रबंधन

13 जून

रणनीतिक वित्तीय प्रबंधन

वित्तीय लेखांकन

14 जून

कॉर्पोरेट वित्तीय रिपोर्टिंग

कॉर्पोरेट लेखा और लेखा परीक्षा

15 जून

प्रत्यक्ष कर कानून और अंतरराष्ट्रीय कराधान

प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कराधान

16 जून

अप्रत्यक्ष कर कानून और अभ्यास

वित्तीय प्रबंधन और व्यवसाय डेटा विश्लेषण

17 जून

रणनीतिक लागत प्रबंधन

लागत लेखांकन

18 जून

ऐच्छिक (तीन में से कोई एक पेपर)

(1) रणनीतिक प्रदर्शन प्रबंधन और व्यवसाय मूल्यांकन (पी-20ए)

(2) बैंकिंग और बीमा में जोखिम प्रबंधन (पी-20बी)

(3) उद्यमिता और स्टार्ट-अप (पी-20सी)

प्रबंधन लेखांकन

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications