ICAR AIEEA Exam 2024: आईसीएआर एआईईईए प्रवेश परीक्षा के लिए icarpg.ntaonline.in पर आवेदन शुरू

आईसीएआर एआईईईए प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए कोई न्यूनतम आयुसीमा नहीं है। उम्मीदवारों की आयु 31 अगस्त 2024 तक 19 वर्ष होनी चाहिए।

आईसीएआर एआईईईए प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)आईसीएआर एआईईईए प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | April 13, 2024 | 09:58 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की तरफ से पीजी और पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा (आईसीएआर एआईईईए 2024) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

आईसीएआर एआईईईए पंजीकरण करने की आखिरी तारीख 11 मई तक है। कृषि पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icarpg.ntaonline.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आईसीएआर एआईईईए आवेदन पत्र सुधार विंडो 13 मई को खुलेगी और 15 मई, 2024 बंद हो जाएगी।

Background wave

आईसीएआर एआईईईए प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए कोई न्यूनतम आयुसीमा नहीं है। उम्मीदवारों की आयु 31 अगस्त 2024 तक 19 वर्ष होनी चाहिए।

ICAR AIEEA Exam 2024 पात्रता मानदंड

आईसीएआर एआईईईए प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और यूपीएस श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों के पास कुल मिलाकर कम से कम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए, जबकि एससी, एसटी और पीसी श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों के पास कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।आईसीएआर एआईईईए 2024 के पीजी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

Also read CUET PG Result 2024 (Out) Live: सीयूईटी पीजी रिजल्ट 2024 जारी, स्कोर कार्ड@pgcuet.samarth.ac.in, टॉपर्स देखें

ICAR AIEEA Exam 2024 Fees आवेदन शुल्क

आईसीएआर एआईईईए पीजी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 1,120 रुपये, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 1,100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं, एसससी, एसटी पीडब्ल्यूडी और ट्रांसजेंडर श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को 550 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।

ICAR AIEEA 2024 आवेदन का तरीका

  • आईसीएआर एआईईईए की आधिकारिक वेबसाइट icarpg.ntaonline.in पर जाएं।
  • होम पेज पर आईसीएआर एआईईईए परीक्षा 2024 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • अब अकाइंट में लॉग इन करें।
  • आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आवेदन पत्र की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications