Abhay Pratap Singh | January 9, 2024 | 12:08 PM IST | 1 min read
आईसीएआई सीए परिणाम 2023 उम्मीदवार रोल नंबर और पंजीकरण संख्या का उपयोग कर आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं।
नई दिल्ली: आईसीएआई (इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) ने 9 जनवरी 2024 को सीए इंटर और फाइनल परिणाम 2023 जारी कर दिया है। उम्मीदवार icai.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। कुल 8650 कैंडिडेट्स परीक्षा में सफल हुए हैं।
सीए फाइनल रिजल्ट 2023 में मधुर जैन 619 अंक प्राप्त कर टॉप किया। वहीं, 599 अंक प्राप्त कर संस्क्रुति अतुल परोलिया को दूसरा स्थान मिला। तिकेंद्रा कुमार और ऋषि मलहोत्रा 590 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहे।
सीए इंटर परीक्षा में 691 अंक लाकर जय देवांग ने टॉप किया है। वहीं, 688 अंक लाकर भगेरिया तनय दूसरे और 668 अंक प्राप्त कर ऋषि हिमांशुकुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
उम्मीदवारों को उनके सीए इंटरमीडिएट स्कोरकार्ड 2023 पर निम्नलिखित जानकारी मिलेगी:
आपको बता दें कि पिछले सत्र में, वाई गोकुल साई श्रीकर ने 688 अंक हासिल करके सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में पहली रैंक हासिल की थी। दूसरे और तीसरे टॉपर नूर सिंगला और काव्या संदीप कोठार थे। सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 39,195 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 4,014 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए। सीए इंटर का उत्तीर्ण प्रतिशत 10.24% रहा।