ICAI CA Inter, Final Result 2023: आईसीएआई सीए इंटर और फाइनल परिणाम नवंबर 2023 जारी, आधिकारिक वेबसाइट पर देखें

Abhay Pratap Singh | January 9, 2024 | 12:08 PM IST | 1 min read

आईसीएआई सीए परिणाम 2023 उम्मीदवार रोल नंबर और पंजीकरण संख्या का उपयोग कर आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं।

सीए फाइनल रिजल्ट 2023 में मधुर जैन ने 619 अंक प्राप्त कर टॉप किया।। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)
सीए फाइनल रिजल्ट 2023 में मधुर जैन ने 619 अंक प्राप्त कर टॉप किया।। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)

नई दिल्ली: आईसीएआई (इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) ने 9 जनवरी 2024 को सीए इंटर और फाइनल परिणाम 2023 जारी कर दिया है। उम्मीदवार icai.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। कुल 8650 कैंडिडेट्स परीक्षा में सफल हुए हैं।

सीए फाइनल रिजल्ट 2023 में मधुर जैन 619 अंक प्राप्त कर टॉप किया। वहीं, 599 अंक प्राप्त कर संस्क्रुति अतुल परोलिया को दूसरा स्थान मिला। तिकेंद्रा कुमार और ऋषि मलहोत्रा 590 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहे।

सीए इंटर परीक्षा में 691 अंक लाकर जय देवांग ने टॉप किया है। वहीं, 688 अंक लाकर भगेरिया तनय दूसरे और 668 अंक प्राप्त कर ऋषि हिमांशुकुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

सीए इंटर रिजल्ट 2023 कैसे डाउनलोड करें?

  • आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं।
  • इंटरमीडिएट रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पिन नंबर और जन्मतिथि या आवेदन संख्या दर्ज करें।
  • सीए इंटरमीडिएट परिणाम नवंबर 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें।

इंटर सीए परिणाम 2023: विवरण देखें

उम्मीदवारों को उनके सीए इंटरमीडिएट स्कोरकार्ड 2023 पर निम्नलिखित जानकारी मिलेगी:

  • उम्मीदवार का नाम
  • उम्मीदवार का रोल नंबर
  • समूह 1 और समूह 2 परीक्षा में प्राप्त अंक।
  • समूह 1 और समूह 2 में उम्मीदवार की योग्यता स्थिति
  • ग्रुप 1 और ग्रुप 2 का संयुक्त स्कोर

आपको बता दें कि पिछले सत्र में, वाई गोकुल साई श्रीकर ने 688 अंक हासिल करके सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में पहली रैंक हासिल की थी। दूसरे और तीसरे टॉपर नूर सिंगला और काव्या संदीप कोठार थे। सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 39,195 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 4,014 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए। सीए इंटर का उत्तीर्ण प्रतिशत 10.24% रहा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications