JEECUP 2024: यूपी पॉलिटेक्निक का पंजीकरण शुरू, 29 फरवरी तक करें आवेदन

अभ्यर्थी जीकप की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तिथि 29 फरवरी है।

यूपी पॉलिटेक्निक का पंजीकरण शुरू (प्रतीकात्मक: फ्रीपिक)
यूपी पॉलिटेक्निक का पंजीकरण शुरू (प्रतीकात्मक: फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | January 8, 2024 | 05:11 PM IST

नई दिल्ली: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (जेईईसीयूपी) ने उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (यूपीजेईई) पॉलिटेक्निक आवेदन पोर्टल खोल दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर अपना यूपी पॉलिटेक्निक फॉर्म भर सकते हैं। यूपी जीकप परीक्षा के लिए 29 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है।

जेईईसीयूपी 2024 द्वारा 16 से 22 मार्च 2024 तक यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा (UP Polytechnic Entrance Exam) आयोजित की जाएगी। सूचना बुलेटिन के अनुसार, प्रवेश पत्र 10 मार्च 2024 को जारी किए जाएंगे।

जेईईसीयूपी 2024 एडमिट कार्ड में उम्मीदवार परीक्षा की तारीख, पेपर का समय, परीक्षा केंद्र और शहर आदि विवरण की जांच कर सकते हैं।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी संस्थानों द्वारा प्रस्तावित पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय परीक्षा JEECUP 2024 का आयोजन किया जाता है।

जीकप 2024: जाने कैसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।

  • एप्लीकेशन लिंक खोलें और फ्रेश कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।

  • जीकप 2024 के लिए वांछित जानकारी भरकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।

  • फिर लॉग इन आईडी की मदद से अपना फॉर्म भरकर सबमिट करें।

  • परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।

  • जीकप आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications