छात्राओं के शौचालयों में तांक-झांक के आरोप में 2 गिरफ्तार, कॉलेज प्राचार्य समेत 7 के खिलाफ केस दर्ज

छात्राओं की शिकायत के आधार पर मेडचल थाने में पोक्सो एक्ट के अलावा संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने छात्राओं की शिकायत के बाद रविवार (5 जनवरी) को यह जानकारी दी। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
पुलिस ने छात्राओं की शिकायत के बाद रविवार (5 जनवरी) को यह जानकारी दी। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Press Trust of India | January 5, 2025 | 07:00 PM IST

हैदराबाद: हैदराबाद के पास मेडचल में एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की कुछ छात्राओं ने खाना बनाने वाले कर्मचारियों पर छात्रावास के शौचालय में उनकी वीडियो बनाने का आरोप लगाया जिसके बाद दो लोगों को ‘ताक-झांक’ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रविवार (5 जनवरी) को यह जानकारी दी।

कॉलेज में 1 और 2 जनवरी को तांक-झांक के मुद्दे पर हुए विरोध प्रदर्शन के बाद कॉलेज के प्रिंसिपल, निदेशक और चेयरमैन समेत 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इनमें दो गिरफ्तार व्यक्ति भी शामिल हैं।

छात्राओं की शिकायत के आधार पर मेडचल थाने में पोक्सो एक्ट के अलावा संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने छात्राओं के शौचालय में झांकने के आरोप में 20 वर्षीय दो युवकों को गिरफ्तार किया।

Also readJEE Main 2025: भारत में महिलाओं के लिए टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, फीस और सीट जानें

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों में से एक रसोइए का सहायक है। दोनों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जांच में पता चला कि वे हॉस्टल की लड़कियों को तब निशाना बनाते थे जब वे शौचालय का इस्तेमाल कर रही होती थीं।

पुलिस के अनुसार, हॉस्टल वार्डन को जब घटना के बारे में पता चला तो उसने पुलिस या पीड़ितों के माता-पिता को मामले की सूचना नहीं दी। प्रिंसिपल, डायरेक्टर और चेयरमैन ने वार्डन पर मामले को दबाने का दबाव बनाया, जिससे आरोपी का हौसला बढ़ गया।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications