एआईबीई 19 रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com के जरिए चेक कर सकेंगे।
Santosh Kumar | January 5, 2025 | 06:32 PM IST
नई दिल्ली: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) जल्द ही ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (एआईबीई) 19 परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर सकता है। एआईबीई 19 रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com के जरिए चेक कर सकते हैं। बीसीआई ने उम्मीदवारों को एआईबीई 19 प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 10 जनवरी तक का समय दिया है।
बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने 28 दिसंबर, 2024 को एआईबीई 19 आंसर-की जारी की। उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल से एआईबीई 19 आंसर-की 2024 पीडीएफ फाइल की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं।
एआईबीई 19 आंसर-की 2024 में यदि कोई त्रुटि है तो अभ्यर्थी उस पर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। उम्मीदवार को प्रति आपत्ति 500 रुपये का शुल्क देना होगा। वैध आपत्ति होने पर यह शुल्क वापस कर दिया जाएगा।
बीसीआई 10 जनवरी के बाद कभी भी ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 19 रिजल्ट जारी कर सकता है। एआईबीई 19 रिजल्ट 2024 के साथ ही परीक्षा की फाइनल आंसर की भी पोर्टल पर जारी कर दी जाएगी।
एआईबीई 19 रिजल्ट 2024 जल्द ही बीसीआई द्वारा जारी किए जाने की उम्मीद है। पिछले सत्र में देखे गए रुझानों के अनुसार, एआईबीई 19 परीक्षा परिणाम संभवतः फरवरी 2025 में घोषित होने की उम्मीद है।
बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने 22 दिसंबर 2024 को ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (एआईबीई) 19 का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह परीक्षा देश भर के 40 शहरों में 55 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।