HSSC Group D Result 2025: एचएसएससी ग्रुप डी भर्ती रिजल्ट hssc.gov.in जारी, कैटेगरीवाइज कटऑफ अंक जानें

यदि किसी उम्मीदवार को रिजल्ट से कोई शिकायत है तो वह 12 जुलाई 2025 तक लिंक Grievances पर जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं। फिजिकल रूप से कोई शिकायत स्वीकार नहीं की जाएगी।

एचएसएससी ग्रुप डी भर्ती अभियान के तहत कुल 7,596 रिक्तियां भरी जानी हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)
एचएसएससी ग्रुप डी भर्ती अभियान के तहत कुल 7,596 रिक्तियां भरी जानी हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | July 4, 2025 | 03:38 PM IST

नई दिल्ली : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने ग्रुप डी भर्ती रिजल्ट जारी कर दिया है। एचएसएससी ग्रुप डी परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in के माध्यम से अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

एचएसएससी ग्रुप डी रिजल्ट 2025 में उत्तीर्ण सभी उम्मीदवार अधिसूचना पीडीएफ पर दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने के बाद अपने दस्तावेज लिंक पर अपलोड कर सकते हैं। इन उम्मीदवारों के लिए अपने दस्तावेज अपलोड करने के लिए लिंक 17 जुलाई 2025 तक खुला रहेगा। 17 जुलाई के बाद कोई और विस्तार नहीं दिया जाएगा

यदि किसी उम्मीदवार को रिजल्ट से कोई शिकायत है तो वह 12 जुलाई 2025 तक लिंक Grievances पर जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं। फिजिकल रूप से कोई शिकायत स्वीकार नहीं की जाएगी।

HSSC Group D Result 2025: रिजल्ट डाउनलोड प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - hssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब "विज्ञापन संख्या 01/2023 के अनुसार ग्रुप-डी के अतिरिक्त पद के लिए परिणाम की घोषणा" वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • एचएसएससी ग्रुप डी भर्ती रिजल्ट मेरिट सूची पीडीएफ प्रारूप में खुलेगी।
  • अब अपना परिणाम देखने के लिए अपना रोल नंबर चेक करें।

Also read BPSC Assistant Professor DV 2025: बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर डीवी के लिए एडमिट कार्ड जारी, तिथि जानें

HSSC Group D Result 2025: कैटेगरीवाइज कटऑफ अंक

श्रेणी
कट-ऑफ अंक
अनारक्षित (UR)
74.0022325
अनारक्षित भूतपूर्व सैनिक (ESM)
39.1312029
अनारक्षित दृष्टिबाधित (VH)
48.8065949
अनारक्षित श्रवणबाधित (HH)
38.1868593
अनारक्षित अस्थिबाधित (OH)
64.0505935
EWS दृष्टिबाधित (VH)
48.6871871
EWS श्रवणबाधित (HH)
39.3586533
बीसीए (BCA)
71.7619338
बीसीबी (BCB)
73.0655698
अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अन्य श्रेणियां
कृपया आधिकारिक पीडीएफ़ देखें
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications