HPSC Assistant Professor Result 2025: एचपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर फाइनल रिजल्ट hpsc.gov.in पर जारी

Abhay Pratap Singh | October 1, 2025 | 06:28 PM IST | 1 min read

हरियाणा सहायक प्रोफेसर अंतिम परिणाम 2025 डाउनलोड करने के लिए किसी भी लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता नहीं होगी।

एचपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर फाइनल रिजल्ट में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने 1 अक्टूबर को उच्च शिक्षा विभाग में सहायक प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) 2024 के पदों पर भर्ती के लिए फाइन आर्ट, मास कम्यूनिकेशन, फिलॉसफी, पंजाबी और जूलॉजी विषय का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर परिणाम जांच सकते हैं।

एचपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर फाइनल रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसे डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता नहीं होगी। हरियाणा सहायक प्रोफेसर अंतिम परिणाम 2025 मेरिट लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर (बढ़ते क्रम में) शामिल हैं।

आयोग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, “उपरोक्त सिफारिश (अनुशंसा) अस्थायी है और विभाग द्वारा आवश्यक योग्यता/ डिग्री एवं जाति प्रमाण पत्रों के सत्यापन के अधीन है।” बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत हरियाणा में विभिन्न विषयों के लिए सहायक प्रोफेसर के कुल 2424 पद भरे जाएंगे।

Also read UPSC CMS 2025 Personality Test: यूपीएससी सीएमएस पर्सनैलिटी टेस्ट डेट upsc.gov.in पर जारी, एडमिट कार्ड जल्द

आयोग ने कहा कि, “परिणाम तैयार करते समय पूरी सावधानी बरती गई है। हालांकि, किसी भी अनजाने त्रुटि की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। आयोग बाद में किसी भी त्रुटि को सुधारने का अधिकार सुरक्षित रखता है।”

एचपीएससी सहायक प्रोफेसर भर्ती 2024 से संबंधित अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

HPSC Assistant Professor Final Result 2025: कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर फाइनल रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं:

  • एचपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध ‘रिजल्ट’ टैब पर क्लिक करें।
  • अब, विषय से संबंधित ‘फाइनल रिजल्ट’ लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर एक पीडीएफ ओपन होगी।
  • उम्मीदवार Ctrl+F की सहायता से अपना रोल नंबर जांचें।
  • इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]