Abhay Pratap Singh | October 1, 2025 | 05:36 PM IST | 2 mins read
राजस्थान कृषि स्कूल लेक्चरर भर्ती 2025 के तहत अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।
नई दिल्ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा विज्ञापन संख्या 09/2025-26 के अंतर्गत प्राध्यापक कृषि (स्कूल शिक्षा) - 2025 के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो 3 अक्टूबर को बंद कर दी जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आरपीएससी एग्रीकल्चर स्कूल लेक्चरर भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान कृषि स्कूल लेक्चरर 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 सितंबर से शुरू है। आवेदन की आयु 1 जनवरी, 2026 तक 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 500 स्कूल लेक्चरर (कृषि) के पदों को भरा जाएगा।
पात्रता मानदंड के अनुसार, आवेदक के पास यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त कृषि/ बागवानी में चार वर्षीय स्नातक डिग्री और संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड हो। साथ ही, देवनागरी लिपि में हिंदी लिखने का ज्ञान और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।
आरपीएससी स्कूल लेक्चरर एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सामान्य (अनारक्षित)/ पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर/ अति पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर के अभ्यर्थी को 600 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, एससी/ एसटी/ बीसी-नॉन क्रीमीलेयर/ ईबीसी-नॉन क्रीमीलेयर/ ईडब्ल्यूएस/ सहरिया आदिम जाति/ दिव्यांग के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 400 रुपए है।
राजस्थान कृषि स्कूल लेक्चरर भर्ती 2025 के तहत अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को पे-मैट्रिक्स लेवल L-12 (ग्रेड पे 4800/-) के तहत वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जांच सकते हैं।
राजस्थान कृषि लेक्चरर भर्ती के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करके आवेदन कर सकते हैं: