Abhay Pratap Singh | October 1, 2025 | 05:00 PM IST | 2 mins read
यूसीईईडी 2026 रजिस्ट्रेशन लिंक uceed.iitb.ac.in पर और सीईईडी 2026 रजिस्ट्रेशन लिंक ceed.iitb.ac.in पर उपलब्ध है।
नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (IIT Bombay) ने 1 अक्टूबर को शाम 5 बजे से अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन (UCEED) 2026 और कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन (CEED) 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव कर दिया है। यूसीड 2026 और सीड 2026 के लिए कैंडिडेट 31 अक्टूबर, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
यूसीईईडी 2026 रजिस्ट्रेशन लिंक आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर और सीईईडी 2026 रजिस्ट्रेशन लिंक ceed.iitb.ac.in पर उपलब्ध है। 500 रुपए विलंब शुल्क के साथ कैंडिडेट 1 से 7 नवंबर, 2025 (शाम 5:00 बजे) तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे। यूसीड 2026 परीक्षा और सीड 2026 परीक्षा 18 जनवरी को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक कराई जाएगी।
यूसीड, सीड एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवारों को पात्रता मानदंड की जांच कर लेनी चाहिए:
सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों और एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क 2,000 रुपए है, जबकि अन्य सभी अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 4,000 रुपए शुल्क देना होगा। सार्क देशों के विदेशी नागरिकों को 200 यूएस डॉलर तथा नॉन-सार्क देशों के विदेशी नागरिकों के लिए एप्लीकेशन फीस 50 यूएसडी है।
डिजाइन एंट्रेंस एग्जाम 2026 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क, पात्रता मानदंड, परीक्षा पैटर्न, एडमिट कार्ड सहित अन्य विवरण के लिए उम्मीदवार यूसीड और सीड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सूचना विवरणिका जांच सकते हैं।
यूसीईईडी का आयोजन विभिन्न आईआईटी सहित प्रमुख संस्थानों में बैचलर ऑफ डिजाइन (बीडिज) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है, जबकि सीईईडी के माध्यम से कैंडिडेट को मास्टर ऑफ डिजाइन (एमडिज) और पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके उम्मीदवार यूसीड 2026 और सीड 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं: