Hindi Diwas 2025: अमित शाह, जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने देशवासियों को दी हिंदी दिवस की बधाई

Santosh Kumar | September 14, 2025 | 10:26 AM IST | 2 mins read

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश की भाषाओं और बोलियों के बीच सेतु बनकर राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने वाली हिंदी, तकनीक, विज्ञान और अनुसंधान की भाषा बन रही है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा, “हिंदी हमारी एकता का आधार और अस्मिता की प्रहरी है।" (इमेज-एक्स/@myogiadityanath)
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “हिंदी हमारी एकता का आधार और अस्मिता की प्रहरी है।" (इमेज-एक्स/@myogiadityanath)

नई दिल्ली: हिंदी दिवस के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई प्रमुख नेताओं ने देशवासियों को बधाई संदेश दिए। इन संदेशों के माध्यम से हिंदी के महत्व, इसकी सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रीय एकता में योगदान पर जोर दिया गया।

योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा “ हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई! हिंदी हमारी एकता का आधार और अस्मिता की प्रहरी है। समस्त भारतीयों को एक सूत्र में पिरोती हमारी परंपराओं की संवाहिका हिंदी हमें हमारी जड़ों से जोड़ती है।

उन्होंने कहा, “हिंदी के अधिकाधिक उपयोग व वैश्विक प्रसार का संकल्प लें, इसके विकास में भागीदार बनें और इसे डिजिटल युग की सबसे प्रभावी भाषा बनाएं।” यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी हिंदी दिवस पर प्रदेश वासियों को बधाई दी।

अमित शाह ने दी हिंदी दिवस की बधाई

भाजपा के यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने लिखा, “आप सभी प्रदेशवासियों को 'हिंदी दिवस' की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हिंदी न केवल एक भाषा है बल्कि यह हमारी संस्कृति, सभ्यता और एकता की प्रतीक भी है।”

गृह मंत्री अमित शाह ने भी हिंदी दिवस पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि देश की भाषाओं और बोलियों के बीच सेतु बनकर राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने वाली हिंदी, तकनीक, विज्ञान और अनुसंधान की भाषा बन रही है।

Also readHindi Diwas 2025: राष्ट्रीय हिंदी दिवस की थीम क्या है? 14 सितंबर का इतिहास, महत्वपूर्ण तथ्य जानें

जेपी नड्डा ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

अमित शाह ने लिखा कि आज़ादी की लड़ाई से लेकर आपातकाल तक हिंदी ने देश को एकजुट रखने में बड़ी भूमिका निभाई है। आगे भी हिंदी सभी भाषाओं को साथ लेकर विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने में अहम योगदान देती रहेगी।

जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि अपनी भाषा का ज्ञान ही वास्तविक प्रगति का आधार है। हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं का प्रतीक है। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान देश को एकजुट करने में हिंदी की बड़ी भूमिका रही।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications