HBSE 10th, 12th Result 2025: हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट कब आएगा? पिछले वर्ष का पास प्रतिशत जानें
Saurabh Pandey | May 9, 2025 | 08:54 AM IST | 2 mins read
हरियाणा बोर्ड रिजल्ट 2025 प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किया जाएगा, जिसमें कुल उत्तीर्ण प्रतिशत, जिलेवार उत्तीर्ण प्रतिशत, टॉपर्स की लिस्ट, टॉपर्स को मिलने वाले पुरस्कारों की लिस्ट जारी की जाएगी।
नई दिल्ली : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) जल्द ही हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट का रिजल्ट जारी करेगा। बोर्ड परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
एचबीएसई कक्षा 10वीं का परिणाम 12 मई को और कक्षा 12वीं का परिणाम 15 मई को घोषित किया जा सकता है। बोर्ड की तरफ से कहा गया था कि परीक्षाएं खत्म होने के 45 दिनों के भीतर परिणाम जारी किए जाएंगे। इसी के अनुसार, बोर्ड ने रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया तेज कर दी है और संभावना है कि 15 मई तक दोनों कक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे।
Haryana Board Result 2025: मार्कशीट डिटेल
- छात्र का नाम और रोल नंबर
- स्कूल का नाम और कोड
- विषयवार अंक
- कुल प्राप्त अंक
- कुल प्रतिशत
- परिणाम की स्थिति (पास/फेल)
- डिवीजन (प्रथम, द्वितीय या तृतीय)
HBSE 10th, 12th Result 2025: परीक्षा के आंकड़ें
इस वर्ष एचबीएसई कक्षा 10 की परीक्षाएं 28 फरवरी से 19 मार्च, 2025 तक पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की गई थीं, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं। इन परीक्षाओं के लिए राज्यभर में 1434 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें लगभग 5 लाख 22 हजार 529 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इनमें 10वीं के 2,93,746 और 12वीं के 2,23,713 परीक्षार्थी थे।
HBSE 10th Result 2025: पिछले वर्ष 10वीं का पास प्रतिशत
पिछले वर्ष एचबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा में लगभग 2.86 लाख छात्र शामिल हुए थे। रेगुलर छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 95.22% दर्ज किया गया था, जबकि सेल्फ स्टडी करने वाले उम्मीदवारों का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.73% रहा। जहां ग्रामीण क्षेत्रों में उत्तीर्ण प्रतिशत 67.35% रहा, जबकि शहरी क्षेत्रों में यह 61.28% दर्ज किया गया था।
HBSE 12th Result 2025: पिछले वर्ष 12वीं का पास प्रतिशत
पिछले वर्ष एचबीएसई कक्षा 12 की परीक्षा में कुल 2,13,504 उम्मीदवार शामिल हुए थे। रेगुलर छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 85.31% था, जबकि सेल्फ स्टडी करने वाले उम्मीदवारों का उत्तीर्ण प्रतिशत 65.32% था। सरकारी स्कूलों में उत्तीर्ण प्रतिशत 83.35% दर्ज किया गया, जबकि निजी स्कूलों ने 88.12% उत्तीर्ण प्रतिशत हासिल किया।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- VBSA Bill: लोकसभा ने 'विकसित भारत शिक्षा अधिष्ठान विधेयक' को संयुक्त समिति को भेजने की दी मंजूरी, जानें महत्व
- Govt in Lok Sabha: केवीएस में 10,173 पद रिक्त; 2014 से भर्ती और कॉन्ट्रैक्ट टीचरों का साल-वार विवरण जारी
- एसएमवीडीआईएमई में हिंदुओं के लिए आरक्षण और मुस्लिम छात्रों को स्थानांतरण करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
- IIM Indore Admission Guidelines 2026-28: आईआईएम इंदौर ने पीजीपी एडमिशन गाइडलाइंस जारी की, पात्रता मानदंड जानें
- IIT Bombay News: महाराष्ट्र सरकार आईआईटी बॉम्बे का नाम बदलने के लिए केंद्र को लिखेगी पत्र, सीएम ने दी जानकारी
- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज