HBSE 10th-12th Re-Exam 2024: हरियाणा बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा 4 और 5 अप्रैल को दोबारी होगी
हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं की राजनीति विज्ञान और 10 वीं विज्ञान की परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी। छात्रों को परीक्षा केंद्र के अधीक्षक को पुन: परीक्षा शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा।
Saurabh Pandey | April 1, 2024 | 10:01 PM IST
नई दिल्ली : बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (बीएसईएच) ने हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के दो विषय की परीक्षाएं दोबारा आयोजित आयोजित करने की घोषणा की है।
बीएसईएच की तरफ से पेपर लीक और कथित कदाचार के कारण एचबीएसई माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया गया थी। अब ये परीक्षाएं 4 और 5 अप्रैल को कक्षा 10, 12 के लिए दोबारा आयोजित की जाएंगी।
HBSE Date sheet 2024 परीक्षा डेट
हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं की राजनीति विज्ञान की दोबारा परीक्षा 4 अप्रैल को और कक्षा 10वीं विज्ञान की दोबारा परीक्षा 5 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। छात्रों को परीक्षा केंद्र के अधीक्षक को पुन: परीक्षा शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा।
हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की दोबारा परीक्षा दोपहर 12.30 बजे से 3.30 बजे तक होगी। छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है। बोर्ड ने कहा कि दोपहर 12 बजे के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
हरियाणा बोर्ड सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) नियमित/स्वयंपाठी की वार्षिक परीक्षा 27 फरवरी से 26 मार्च तक तथा सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाएं 27 फरवरी से 02 अप्रैल, 2024 तक आयोजित की जाएगी।
बोर्ड की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक ने परीक्षा में 5,25,353 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें सेकेंडरी कक्षा के 3,03,869 परीक्षार्थी तथा सीनियर सेकेंडरी के 2,21,484 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है। मुक्त विद्यालय परीक्षा में प्रदेशभर में करीब 55,180 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। जिसमें सेकेंडरी (मुक्त विद्यालय) कक्षा के 23,270 परीक्षार्थी तथा सीनियर सेकेंडरी (मुक्त विद्यालय) के 31,910 परीक्षार्थी शामिल हैं।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- JEE Main 2025: एनआईटी सुरथकल के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें एलिजिबिलिटी, ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Main 2025: जेईई मेन 2025 के लिए अच्छी रैंक क्या है? एनालिसिस और टिप्स जानें
- JNVST 2025: जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए कितने अंक चाहिए? कट ऑफ मार्क्स जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी त्रिची के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें एलिजिबिलिटी, ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Preparation App: जेईई मेन और एडवांस्ड 2025 परीक्षा की तैयारी के लिए निःशुल्क ऐप कौन से हैं?
- GATE 2025: गेट के बाद नौकरी के अवसर क्या हैं ? टेस्ट पेपर सिलेबस, परीक्षा पैटर्न, एग्जाम शेड्यूल जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी मद्रास के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पात्रता
- JEE Main 2025: एनआईटी पटना में प्रवेश के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी दिल्ली के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें एलिजिबिलिटी, ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पर विशेषज्ञ समिति की सिफारिशें की जाएंगी लागू, केंद्र ने न्यायालय को बताया