UP Police Recruitment 2025: यूपी पुलिस एसआई, एएसआई भर्ती uppbpb.gov.in पर शुरू, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया

Saurabh Pandey | December 22, 2025 | 11:47 AM IST | 2 mins read

यूपी पुलिस एसआई, एएसआई भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा। इसमें आधार बेस्ड e-KYC के जरिए अभ्यर्थी का वेरिफिकेशन होगा। इसके बाद ही मुख्य आवेदन फॉर्म भरा जा सकेगा।

यूपी पुलिस भर्ती के लिए अभ्यर्थी को आवेदन करने से पूर्व ओटीआर कराना अनिवार्य होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
यूपी पुलिस भर्ती के लिए अभ्यर्थी को आवेदन करने से पूर्व ओटीआर कराना अनिवार्य होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर (गोपनीय), असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (क्लर्क) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (लीगल) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यूपी पुलिस एसआई, एएसआई भर्ती के लिए आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 19 जनवरी 2026 है, जबकि जमा किए गए शुल्क के समायोजन की तिथि 20 जनवरी है।

यूपी पुलिस एसआई, एएसआई भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा। इसमें आधार बेस्ड e-KYC के जरिए अभ्यर्थी का वेरिफिकेशन होगा। इसके बाद ही मुख्य आवेदन फॉर्म भरा जा सकेगा।

UP Police SI-ASI Recruitment 2025: आयुसीमा

यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर (गोपनीय), असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (क्लर्क) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (लीगल) पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

UP Police SI-ASI Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

यूपी पुलिस एसआई, एएसआई भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना अनिवार्य है। इसके साथ ही कंप्यूटर की विशेष योग्यता भी मांगी गई है। अभ्यर्थियों के पास NIELIT से ओ-लेवल सर्टिफिकेट या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई डिप्लोमा होना चाहिए।

UP Police SI, ASI Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

पद नाम
वेतनमान
पदों कीसंख्या
पुलिस उप निरीक्षक (गोपनीय)
पे बैंड-9300–34800 एवं ग्रेड पे 4200, लेवल-6 (35400–112400)
112
पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लिपिक)
पे बैंड-5200–20200 एवं ग्रेड पे 2800, लेवल-5 (29200–92300)
311
पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लेखा)
पे बैंड-5200–20200 एवं ग्रेड पे 2800, लेवल-5 (29200–92300)
114
कुल योग

537

UP Police Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

यूपी पुलिस एसआई, एएसआई भर्ती 2025 के लिए सामान्य/ ईडब्ल्यूएस/अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है।

UP Police Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया जानें

  1. सबसे पहले यूपी पीबीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर यूपी पुलिस एसआई और एएसआई पदों के लिंक पर क्लिक करें।
  3. एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण कराना होगा।
  4. अब पंजीकरण पूरा होने के बाद, आवेदन पत्र भरें।
  5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  6. यूपी पुलिस एसआई और एएसआई भर्ती की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Also read RRB NTPC CBAT City Slip 2025: आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल सीबीएटी सिटी स्लिप जारी, 28 दिसंबर को होगी परीक्षा

UP Police Recruitment 2025: परीक्षा पैटर्न

यूपी पुलिस एसआई, एएसआई भर्ती परीक्षा 400 अंकों की ऑफलाइन मोड में होगी। इस लिखित परीक्षा में, निम्नलिखित चार विषयों का एक वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्न पत्र होगा-

विषय
प्रश्नों की संख्या
अधिकतम अंक
सामान्य हिन्दी / कम्प्यूटर ज्ञान
50
100 अंक
सामान्य जानकारी / सामयिक विषय
50
100 अंक
संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा
50
100 अंक
मानसिक अभिरूचि परीक्षा / बुद्धिलब्धि परीक्षा / तार्किक परीक्षा
50
100 अंक

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications