IPMAT Registration 2024: आईपीएमएटी रजिस्ट्रेशन की आज लास्ट डेट, जानें योग्यता, आवेदन शुल्क

आईपीएमएटी 2024 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। वहीं, वर्ष 2022, 2023 में 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होंगे।

आईपीएमएटी रजिस्ट्रेशन iimidr.ac.in पर करें। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)आईपीएमएटी रजिस्ट्रेशन iimidr.ac.in पर करें। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | April 1, 2024 | 07:58 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) इंदौर ने पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 (आईपीएमएटी 2024) के लिए आवेदन पत्र भरने की आज आखिरी तारीख है। इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट iimidr.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आईपीएमएटी 2024 पंजीकरण के लिए सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 4,130 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि एससी/ एसटी श्रेणी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 2,065 रुपये जमा करना होगा।

Background wave

IPMAT 2024 Registration: परीक्षा तिथि

आईपीएमएटी 2024 परीक्षा 23 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। आईपीएमएटी प्रवेश परीक्षा 2024 देश भर के 36 परीक्षा शहरों में आयोजित की जाएगी। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 26 मार्च 2024 निर्धारित की गई थी, बाद में इसे 1 अप्रैल यानी आज तक के लिए विस्तारित कर दिया था।

IPMAT 2024 Eligibility Criteria: पात्रता मानदंड

आईपीएमएटी 2024 के लिए आवेदन करने के लिए प्रत्येक उम्मीदवार को 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। वहीं, वर्ष 2022, 2023 में 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होंगे। इसके अलावा 2024 में 12वीं कक्षा की पढ़ाई करने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा की बात करें तो जिन उम्मीदवारों का जन्म 1 अगस्त 2004 को या उसके बाद हुआ है, वे परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। इसके अतिरिक्त आरक्षित वर्ग जैसे एससी, एसटी व अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

Also readJIPMAT 2024 Exam: जेआईपीएमएटी पंजीकरण questions.nta.ac.in/JIPMAT पर शुरू, एग्जाम शेड्यूल जानें

IPMAT Registration 2024: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आईपीएमएटी 2024 के लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट iimidr.ac.in पर जाएं।
  • अब नीचे, 'Academic-Programmes' पर क्लिक करें।
  • यहां 'Five Year Integrated Programme in Management (IPM)' को सिलेक्ट करें।
  • इसके बाद 'Admissions' पर क्लिक करके नीचे की तरफ Online registration पर क्लिक करें।
  • यहां आवेदन पत्र भरकर, शुल्क का भुगतान करें।
  • अंत में पुष्टीकरण को Submit करने से पहले जांचे और डाउनलोड करें।

IPMAT 2024 Registration Link: चयन प्रक्रिया

आईआईएम इंदौर के 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों का चयन एप्टीट्यूड टेस्ट और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। आईपीएमएटी परीक्षा में वर्बल एबिलिटी और क्वान्टिटेटिव एबिलिटी से प्रश्न पूछे जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications