UP News: हाथरस में नवोदय विद्यालय के छात्र अनियमितताओं के विरोध में सड़क पर उतरे, आश्वासन के बाद वापस लौटे
Press Trust of India | July 28, 2025 | 04:32 PM IST | 2 mins read
छात्रों ने आरोप लगाया था कि ‘‘खाने के लिए अच्छा भोजन नहीं दिया जाता, पंखे पुराने हैं, साथ ही बिजली न आने पर जनरेटर होने के बावजूद उसे चलाया नहीं जाता है।’’
हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने विद्यालय प्रशासन पर अनियमितता, उत्पीड़न और सुविधाएं उपलब्ध न कराने का आरोप लगाते हुए सड़क पर उतरकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालांकि, प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद वे वापस लौट गए। वहीं, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. भगवान सिंह ने किसी तरह की कोई अनियमितता होने से इनकार किया है।
पुलिस ने बताया कि आंदोलन कर रहे छात्रों की बात सुन कर विद्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया गया। साफ-सफाई के लिए दल गठित किए गए हैं और जिन समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर हो सकता है उसके लिए काम शुरू कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि छात्र अपना आंदोलन समाप्त कर विद्यालय पहुंच चुके हैं। छात्रों ने आरोप लगाया था कि ‘‘खाने के लिए अच्छा भोजन नहीं दिया जाता, पंखे पुराने हैं, साथ ही बिजली न आने पर जनरेटर होने के बावजूद उसे चलाया नहीं जाता है।’’
स्कूल प्रबंधन पर लगाए गए कई आरोप
हाथरस के सिकंदराराऊ के अगसौली स्थित विद्यालय के छात्रों ने अपनी पीड़ा साझा करते हुए कहा, ‘‘बिजली कटने पर उन्हें जाग कर रात काटनी पड़ती है और सुबह पांच बजे उठकर मैदान में परेड और कसरत के लिए आना पड़ता है।’’
उन्होंने कहा कि उनके बीमार होने पर दवा के नाम पर सिर्फ पेरासिटामोल की गोली दी जाती है, अलग से कोई अच्छी दवा नहीं दी जाती और बीमार होने पर उचित खाना भी नहीं दिया जाता।
Also read एनसीईआरटी ने कक्षा 8 के लिए नई सामाजिक विज्ञान पुस्तक की जारी, बहु-विषयक दृष्टिकोण पर जोर
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने क्या कहा?
छात्रों का यह भी आरोप है कि पिछले दिनों जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक निरीक्षण करने विद्यालय पहुंचे थे, जहां प्रबंधन ने उन्हें अच्छी व्यवस्थाएं दिखाई और क्लीन चिट ले ली, जबकि उनका विद्यालय में रहना बहुत ही मुश्किल हो रहा है।
इस बीच, विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में किसी तरह की कोई अनियमितता नहीं है। उप जिलाधिकारी (एसडीएम) ने बताया कि छात्र विद्यालय में अनिमितताओं को लेकर नाराज हैं और उन्हें समझाने की कोशिश की गई है।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- Coaching Reforms: कक्षा 11 के स्तर पर प्रवेश परीक्षाएं कराने की संभावना तलाश रहा केंद्र, अधिकारी ने दी जानकारी
- MP School News: मध्य प्रदेश में 200 सांदीपनि विद्यालयों के लिए 3,660 करोड़ रुपये स्वीकृत, मंत्री ने की घोषणा
- VBSA Bill: लोकसभा ने 'विकसित भारत शिक्षा अधिष्ठान विधेयक' को संयुक्त समिति को भेजने की दी मंजूरी, जानें महत्व
- Govt in Lok Sabha: केवीएस में 10,173 पद रिक्त; 2014 से भर्ती और कॉन्ट्रैक्ट टीचरों का साल-वार विवरण जारी
- एसएमवीडीआईएमई में हिंदुओं के लिए आरक्षण और मुस्लिम छात्रों को स्थानांतरण करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
- IIM Indore Admission Guidelines 2026-28: आईआईएम इंदौर ने पीजीपी एडमिशन गाइडलाइंस जारी की, पात्रता मानदंड जानें
- IIT Bombay News: महाराष्ट्र सरकार आईआईटी बॉम्बे का नाम बदलने के लिए केंद्र को लिखेगी पत्र, सीएम ने दी जानकारी
- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन