Haryana Board Exam 2025: हरियाणा बोर्ड ओपन स्कूल 10वीं-12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें प्रक्रिया
Santosh Kumar | September 16, 2024 | 05:25 PM IST | 2 mins read
15 अक्टूबर के बाद पंजीकरण करने पर छात्रों को विलंब शुल्क देना होगा। विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है।
नई दिल्ली: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (बीएसईएच) ने हरियाणा ओपन स्कूल सेकेंडरी (10वीं) और सीनियर सेकेंडरी (12वीं) बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्र बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बिना लेट फीस के आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2024 तक है।
हरियाणा बोर्ड ओपन स्कूल कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए पंजीकरण शुल्क 1200 रुपये है, जबकि 12वीं के लिए पंजीकरण शुल्क 1250 रुपये है। इसके अलावा, कक्षा 10वीं के लिए व्यावहारिक विषय शुल्क 100 रुपये है, जबकि 12वीं के लिए अतिरिक्त विषय शुल्क 200 रुपये और व्यावहारिक विषय शुल्क 100 रुपये है।
बोर्ड ने कहा है कि ऑनलाइन आवेदन में फोटो नवीनतम, रंगीन होनी चाहिए तथा स्कैन की गई फोटो 50-80 केबी तथा हस्ताक्षर 20-30 केबी होने चाहिए। गलत स्कैनिंग के कारण रोल नंबर जारी नहीं किए जाएंगे। परीक्षा शुरू होने से एक महीने पहले तक त्रुटियों को ठीक किया जा सकता है।
Haryana Board Exam 2025: विलंब शुल्क संरचना
अभ्यर्थियों को ध्यान रखना होगा कि 15 अक्टूबर के बाद रजिस्ट्रेशन कराने पर छात्रों को विलंब शुल्क देना होगा। विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। छात्र अतिरिक्त विलंब शुल्क से संबंधित जानकारी नीचे दी गई तालिका में देख सकते हैं-
आवेदन तिथि
विलंब शुल्क
16 सितंबर से 15 अक्टूबर तक
0.00
16 अक्टूबर से 15 नवंबर तक
100.00
16 नवंबर से 10 दिसंबर तक
300.00
11 दिसंबर से 31 दिसंबर तक
1000.00
| आवेदन तिथि |
विलंब शुल्क |
|---|---|
|
16 सितंबर से 15 अक्टूबर तक |
0.00 |
|
16 अक्टूबर से 15 नवंबर तक |
100.00 |
|
16 नवंबर से 10 दिसंबर तक |
300.00 |
|
11 दिसंबर से 31 दिसंबर तक |
1000.00 |
Haryana Board HOS Exam 2025: आवेदन प्रक्रिया
छात्र नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से हरियाणा बोर्ड ओपन स्कूल 10वीं-12वीं परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं-
- आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
- होम पेज पर 'Application For HOS Fresh Exam March 2025' लिंक पर क्लिक करें।
- यहां कक्षा 10वीं या 12वीं से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पृष्ठ से आगे बढ़ें।
- आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
- आवेदन पत्र की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट