Santosh Kumar | November 14, 2025 | 07:21 AM IST | 1 min read
इस संबंध में आदेश भी जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेने का विकल्प छात्रों और उनके अभिभावकों के पास रहेगा।

चंडीगढ़: दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में खराब होती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर गुरुग्राम प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों में पांचवीं तक के छात्रों के लिए ‘हाइब्रिड’ माध्यम में कक्षाएं संचालित करने का बृहस्पतिवार (13 नवंबर) को निर्देश दिया। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के हित में लिया गया है।
उपायुक्त ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर बताया कि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए और सीएक्यूएम के दिशानिर्देशों के अनुसार, गुरुग्राम में कक्षा 5 तक के स्कूल अब हाइब्रिड मोड (जहां तक संभव हो, ऑनलाइन + ऑफलाइन) में चलेंगे।
इस संबंध में आदेश भी जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेने का विकल्प छात्रों और उनके अभिभावकों के पास रहेगा। इससे पहले, दिल्ली सरकार ने भी ‘हाइब्रिड मोड’ में कक्षाएं संचालित करने को कहा है।
शिक्षा निदेशालय ने आदेश दिया है कि दिल्ली के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूल कक्षा 5 तक हाइब्रिड मोड में कक्षाएं संचालित करें। अगली सूचना तक कक्षाएं स्कूल में और ऑनलाइन दोनों तरह से संचालित की जाएंगी।
ग्रैप के तीसरे चरण के कार्यान्वयन के बाद, दिल्ली और आसपास के इलाकों में कई प्रतिबंध लगाए गए हैं। गैर-जरूरी निर्माण कार्य, स्टोन क्रशर और खनन पर रोक रहेगी, साथ ही बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल वाहनों पर भी प्रतिबंध रहेगा।