HBSE Exam 2024: हरियाणा बोर्ड सेकेंडरी - सीनियर सेकेंडरी छात्रों के लिए 20 फरवरी को जारी करेगा प्रवेश पत्र
Abhay Pratap Singh | February 19, 2024 | 05:00 PM IST | 2 mins read
हरियाणा बोर्ड द्वारा सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 1,482 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। नियमित व स्वयंपाठी छात्रों के लिए वार्षिक परीक्षा 27 फरवरी 2024 से शुरू होगी।
नई दिल्ली: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) द्वारा सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (नियमित/ स्वयंपाठी) वार्षिक परीक्षा के लिए 20 फरवरी को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 1,482 परीक्षा केन्द्रों बनाए गए हैं। सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा में करीब 5,80,533 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ वीपी यादव ने बताया कि सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/ मुक्त विद्यालय) की वार्षिक बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए एडमिट कार्ड सभी विद्यालय प्राचार्य बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.on से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए प्राचार्य को यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।
फरवरी-मार्च 2024 में आयोजित होने वाली परीक्षा में सेकेंडरी कक्षा के 3,03,869 परीक्षार्थी और सीनियर सेकेंडरी के 2,21,484 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं, मुक्त विद्यालय परीक्षा में प्रदेशभर में करीब 55,180 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें सेकेंडरी (मुक्त विद्यालय) कक्षा के 23,270 परीक्षार्थी और सीनियर सेकेंडरी (मुक्त विद्यालय) के 31,910 परीक्षार्थी शामिल हैं।
सेकेंडरी कक्षा के नियमित व स्वयंपाठी छात्रों के लिए वार्षिक परीक्षा 27 फरवरी से 26 मार्च तक आयोजित होगी। वहीं, सीनियर सेकेंडरी कक्षा की परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक किया जाएगा। परीक्षा का समय दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक रहेगा।
बताया गया कि विद्यालय मुखिया द्वारा प्रवेश-पत्र को ए-4 साइज के पेपर में रंगीन प्रिंटआउट में निकाला जाना चाहिए। विद्यालयी व स्वयंपाठी परीक्षार्थियों को रंगीन प्रवेश-पत्र पर आवेदन-पत्र भरते समय स्कैन की गई फोटो चिपकाकर सत्यापित करवाना होगा। एडमिट कार्ड व मूल पहचान-पत्र (आधार कार्ड आदि) के बिना परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि सभी परीक्षार्थी अपने आधार कार्ड पर नवीनतम फोटो अपडेट करवाना सुनिश्चित करें। छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। प्रवेश-पत्र पर तिथि अनुसार परीक्षार्थी एवं पर्यवेक्षक के हस्ताक्षर भी होने चाहिए, इसलिए परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र पर लैमिनेशन न कराएं।
अगली खबर
]IIM Lucknow Placements 2024: आईआईएम लखनऊ में 1.23 करोड़ रुपये के सालाना पैकेज पर छात्र का हुआ प्लेसमेंट
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट लखनऊ भर्ती ड्राइव में 250 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय भर्तीकर्ताओं ने हिस्सा लिया। आईआईएम लखनऊ प्लेसमेंट ड्राइव में उच्चतम घरेलू वेतन पैकेज 65 लाख प्रति वर्ष रहा।
Abhay Pratap Singh | 2 mins readविशेष समाचार
]- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा